Mouth Ulcers: मुंह में छाले होने से कुछ भी खाना तो दूर पानी भी पीना दूभर हो जाता है. पानी जीभ पर जाकर चुभते हैं.  जीभ पर छाले अक्सर पेट की गर्मी की वजह से निकलते हैं. हालांकि, इसके कुछ और कारण भी हो सकते हैं लेकिन पाचन और एलर्जी सबसे आम है. इसमें सूजन और दर्द की वजह से खाने-पीने में दिक्कतें होती हैं.  छालों पर अगर समय पर ध्यान नहीं दिया गया तो घाव भी बन सकते हैं. आमतौर पर छाले 7 से 10 दिन तक रहते हैं लेकिन कुछ उपाय (Mouth Ulcers Home Remedies) अपनाकर इसे जल्दी से ठीक किया जा सकता है. कुछ उपाय से इसे जड़ से समाप्त किया जा सकता है. आइए जानते हैं मुंह में छालों का घरेलू उपाय...

 

1. नमक

जीभ के छालों को जड़ से खत्म करने मे नमक काफी मददगार हो सकता है. यह बेहतरीन घरेलू  इलाज है, जो छालों की वजह से होने वाले सूजन और दर्द को कम कर सकता है. इसके लिए एक कप गर्म पानी में 1 चम्मच नमक मिलाकर पानी से कुल्ला करें. झटपट आराम मिल जाएगा.

 

2. दही

एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीऑक्सीडेंट गुण की वजह से दही छालों को खत्म करने में मदद कर सकते हैं. दही नेचुरल प्रोबायोटिक से भरपूर होता है, इससे पेट की समस्या से जल्दी आराम मिल जाता है. इससे छाले ठीक होने लगते हैं. यह गट हेल्थ के लिए भी अच्छा होता है.

 

3. शहद-नींबू

नेशनल इंस्टीटयूट ऑफ हेल्थ ने बताया है कि एंटीबैक्टीरियल गुण की वजह से शहद छालों को खत्म कर जल्दी आराम पहुंचा सकता है. इसके लिए शहद के साथ नींबू के रस की कुछ बूंदे मिलाकर छालों पर लगाने से जल्दी आराम मिल जाता है.

 

4. लौंग तेल

जीभ के छालों के लिए लौंग का तेल रामबाण होता है. इसे लगाने से छाले जल्दी से ठीक हो जाते हैं. इसमें यूजेनॉल कंपाउंड पाया जाता है, जो नेचुरल एनेस्थेटिक के तौर पर काम करता है. यह छालों और सूजन दोनों को जल्दी से खत्म कर सकता है. इसके लिए एक कप गर्म पानी में लौंग के तेल की कुछ बूंदे लेकर कुल्ला करें. इससे छाले जल्दी ठीक हो जाएंगे.

 

5. अमरूद की पत्तियां

अमरूद के पत्तों में कई तरह के गुण पाए जाते हैं, जो छालों को ठीक करने के काम आते हैं. इसके लिए एक कप पानी लेकर उसमें दो से तीन अमरूद की पत्तियां डालकर उबाल लें और फिर माउथ वॉश करें. छालों की समस्या से जल्द ही आराम मिल जाएगा.


Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.


Eye Sight: हमेशा के लिए जा सकती थी राघव चड्ढा की आंखों की रोशनी, काम आई ये सर्जरी, जानें क्या है बीमारी