Eye Drop Precaution: एयर पॉल्युशन का लेवल लगातार बढ़ रहा है. यही वजह है कि आंख से जुड़ी हुई समस्याएं होने लगी हैं. मोबाइल, टीवी का ज्यादा इस्तेमाल भी आंखों का दुश्मन बन गई है. इसी का नतीजा है कि आजकल कम उम्र में भी चश्मा लग जाता है. ज्यादातर लोग आई ड्रॉप (Eye Drop) यूज करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आई ड्रॉप खोलने के कितने दिन बाद तक इस्तेमाल किया जा सकता है. 

आई ड्रॉप प्रिकॉशन पढ़ा क्या


दरअसल, कई आई ड्रॉप पर प्रिकॉशन (Eye Drop Precaution) लिखा होता है कि खोलने के 28 दिनों बाद इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. हालांकि काफी लोग इसे या तो नजरअंदाज कर देते हैं या फिर उसपर ध्यान नहीं दे पाते हैं. अगर बोतल की सील खुलने के 28 दिन बाद दवा का इस्तेमाल किया जाता है तो इससे आंखों को गंभीर नुकसान पहुंच सकता है. कई बार ज्यादा दिन की दवा यूज करने से आंखों की रोशनी भी चली जा सकती है. 

क्या 28 दिन बाद यूज कर सकते हैं आई ड्रॉप


आई एक्सपर्ट के मुताबिक, आई ड्रॉप खोलने के 28 दिनों बाद इसका यूज नहीं करना चाहिए। चूंकि हमारी आंखें काफी नाजुक होती है और आई ड्रॉप की बोतल भी सेंसेटिव होती है. अगर आई ड्रॉप खोलने के एक महीने बाद इसका इस्तेमाल किया तो इससे इंफेक्शन होने का खतरा रहता है. दरअसल, आई ड्रॉप के कंटेंट को सेफ रखने के लिए उसमें प्रिजर्वेटिव्स इस्तेमाल किया जाता है. आई ड्रॉप को बैक्टीरिया, वायरस या फंगस के संक्रमण से बचाने के लिए प्रिजर्वेटिव्स का यूज किया जाता है. 

ज्यादातर दवाइयों में इसका इस्तेमाल होता है. प्रिजर्वेटिव्स की वजह से दवाइयों में बैक्टीरिया, वायरस या फंगस धीमा हो जाता है या फिर होता ही नहीं है.

कितने दिन में खराब हो जाती है दवा


हेल्थ एक्सपर्ट के मुताबिक, कोई दवा इन सूक्ष्म जीवाणुओं के कंटामिनेशन से कितने दिनों तक सुरक्षित रहेगी, यह बोतल की लीफ पर लिखी होती है. ज्यादातर दवाई ज्यादा दिनों तक इंफेक्शन फ्री रहती है लेकिन कुछ आई ड्रॉप खुलने के 28 दिनों बाद इस्तेमाल नहीं करने की हिदायत दी जाती है. डॉक्टर बताते हैं कि सील खुलने के एक निश्चित समय बाद आई ड्रॉप कंटामिनेट मतलब संक्रमित हो जाता है. ऐसे में उसके इस्तेमाल से इंफेक्शन का खतरा रहता है. क्योंकि दवा में इस्तेमाल प्रिजर्वेटिव्स की लाइफ भी इतनी ही होती है.

अगर 28 दिन बाद इस्तेमाल करें आई ड्रॉप तो क्या होगा


डॉक्टर के मुताबिक, अगर आई ड्रॉप की सील खुलने के 28 दिन बाद इसका इस्तेमाल होता है तो इससे कई तरह के इंफेक्शन का खतरा रहता है. सबसे ज्यादा खतरा आंख की पुतली को होता है. कई बार तो काली पुतली सफेद होने लगती है और पुतली पर हमेशा के लिए दाग लग जाता है. इसके अलावा कंजेक्टिवाइटिस इंफेक्शन का भी जोखिम रहता है. स्थिति गंभीर होने पर आंखी की रोशनी तक जा सकती है. डॉक्टर बताते हैं कि कई ऐसे केस आते हैं, जिसमें मरीज की पुतली डैमेज हो गई है.

इंफेक्टेड दवा के लक्षण


आंखों में रेडनेस आने लगती है

आंखों से ज्यादा पानी आने लगता है

आंखों में दर्द होने लगता है

आई ड्रॉप इस्तेमाल करने का तरीका


हेल्थ एक्सपर्ट के अनुसार, आई ड्रॉप का इस्तेमाल करने से पहले हाथों को साफ करना चाहिए. आई ड्रॉप इस्तेमाल करने के बाद भी हाथों को धोना चाहिए. बोतल खोलने के एक महीने बाद उसे किसी सेफ जगह फेंक देनी चाहिए. आई ड्रॉप हमेशा साफ-सुथरी जगह ही रखना चाहिए.

 

यह भी पढ़ें

Travel Guide: जैसलमेर से लेकर पहाड़ों तक, टेंट में नाइट स्टे पसंद करते हैं लोग, जानिए कितने तरह के और कितने के आते हैं टेंट्स