How To Choose Tent For Camping: जैसलमेर के रेतीले मैदान से लेकर ऊटी के ऊंचे और ठंडे पहाड़ों तक, आप कहीं भी घूमने जाएं, वहां कैंपिंग का पूरा मजा ले सकते हैं. इन दिनों किसी भी खास डेस्टिनेशन पर जाकर टेंट लगाकर रहने का मजा लेने के शौकीनों की तादाद बढ़ गई है. इस तरह की कैंपिंग का फायदा ये है कि आप उस डेस्टिनेशन के किसी भी पसंदीदा स्पॉट पर समय गुजार सकते हैं. वो भी कुदरत के खूबसूरत नजारों के बीच. वैसे भी अब तो इतने उम्दा कैंप आने लगे हैं जिनमें भरपूर पार्टिशन भी होता है. और वो कीड़े मकोड़ों से सेफ भी रहते हैं. इसका एक फायदा ये भी है कि आप  एक बार पसंदीदा टेंट खरीदने के बाद बार बार के होटल के खर्चों से भी बच जाते हैं. तो चलिए आपको बताते हैं कि कैंपिंग के लिए कितनी वैरायटी के टेंट मौजूद हैं और कितने में खरीदे जा सकते हैं.

बेसिक टेंट


ये बेसिक किस्म के टेंट होते हैं जो ऊपर से गुंबद की तरह दिखाई देते हैं. कम कीमत में भी ये टेंट पॉलिस्टर वॉल्स के साथ मिल जाते हैं जो वॉटरप्रूफ होती हैं. इनमें एक ओपनिंग आगे और पीछे की तरह एक विंड ओपनिंग दी होती है. बड़े आकार का कैंप लेने पर एक टेंट में चार व्यक्ति रह सकते हैं. इसकी ऑनलाइन कीमत 2370 से शुरू होती है.

बैग पैकिंग कैंप


इस तरह के कैंप उन लोगों के लिए सूटेबल होते हैं जो अपने ठहरने क जगह अपने साथ उठा कर ले जा सकते हैं. इसके नाम से जाहिर है ये टेंट एक बैक पैक में आ जाते हैं जिसे पीठ पर कैरी कर के ले जाया जा सकता है. हालांकि ये थोड़े भारी होते हैं. इनकी कीमत साढ़े तीन हजार रु. से शुरू होती है.

कैबिन टेंट


ये टेंट एल्यूमीनियम पोल्स पर टिके होते हैं. आपकी जरूरत के अनुसार आप दो से चार कैबिन तक के टेंट ले सकते हैं. जिसमें पूरा परिवार ठहर सकता है. टेंट की कीमत कैबिन की संख्या पर निर्भर करती है.

टेंट ऑन व्हील्स


ये टेंट उन लोगों के लिए हैं जो ज्यादा एडवंचर पसंद करते हैं. जो अपनी मजबूत गाड़ियों में ऊंची नीची हर तरह की जगह का लुत्फ लेना पसंद करते हैं. और जब जरूरत पड़ती है गाड़ी में मौजूद टेंट को ओपन कर आराम करते हैं. इन टेंट की कीमत भी गाड़ियों और क्वालिटी के अनुसार बदलती है.

टेंट रिजोर्ट


किसी भी जगह को घूमने का ये एक आलीशान जरिया है और इन दिनों पसंद किया जा रहा है. ये ऐसे डेस्टिनेशन्स हैं जहां रुकने के लिए आपको कमरा नहीं  टेंट मिलता है. लेकिन ये एक लग्जरी टेंट होता है जिसमें डबल बेड, टॉयलेट और दूसरी फेसिलिटीज भी मिलती है. आप जितनी सुविधाएं चुनते हैं उनके हिसाब से इन की कीमत पांच हजार रु. पर डे से लेकर 75 हजार परडे या उससे भी ज्यादा हो सकती है.

 

यह भी पढ़ें