नई दिल्लीः देश के उत्तरी राज्यों में ठंड ने दस्तक दे दी है. वहीं पहाड़ों पर बर्फ गिरने के साथ ही मैदानी इलाकों की शीत लहर तेज हो गई है. जिसके कारण तापमान काफी तेजी से नीचे आ गया है. ऐसे समय हमें अपने स्वास्थ्य का सबसे ज्यादा ध्यान रखना बेहद जरूरी है. ठंड के दिनों में की गई एक छोटी सी गलती भी बेहद खतरनाक साबित हो सकती है.


ठंड का मौसम साइनस, अस्थमा और सांस की तकलीफ से परेशान लोगों के बेहद खतरनाक हो सकता है. ठंड का मौसम इन मरीजों पर काफी ज्यादा असर डालता है. जिससे आने वाले समय में सर्दी लगने के कारण समस्टा काफी बढ़ सकती है. इसलिए अगर आप ठंड के मौसम में अपने आप को सुरक्षित रखना चाहते हैं, तो ज्यादातर उन गलतियों को करने से बचें जो अक्सर अंजाने में आप से हो जाती है.


ज्यादा खाना


कई लोगों की यह धारणा होती है कि ठंड के मौसम में शरीर को गर्म रखने के लिए ज्यादा खाना चाहिए, जिससे शरीर की गर्मी बनी रहती है. अगर आप सर्दियों के दौरान खाने पर ज्यादा ध्यान देकर एक्सरसाइज पर कम ध्यान दे रहे हैं तो आे वाले समय में इशसे आपको ही नुकसान होने वाला है. सर्दियों के बाद आपका काफी वजन बढञ सकता है. जिसे कम करने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ सकती है.


पानी का कम इस्तेमाल


सर्दियों की शुरुआत के साथ ही लोग अक्सर पानी का इस्तेमाल कम कर देते हैं. लोगों का सोचना है कि गर्मियों के दिनों में पसीना ज्यादा निकलने के कारण ज्यादा पानी पीते हैं, वहीं सर्दियों में कम पानी की जरूरत होती है. बता दें कि हमें रोजाना 6 से 8 गिलास पानी जरूरी पीना चाहिए. इससे हमारा शरीर हाइड्रेट रहता है और डिहाइड्रेशन की दिक्कत नहीं होती है.


गर्म पानी से नहाना


सर्दियों की शुरुआत के साथ कई लोग अपनी सहूलियत के लिए गर्म पानी से नहाना शुरु कर देते हैं. ऐसा करने से भले ही शरीर ठंड से बच जाता है लेकिन दूसरी और इससे काफी नुकसान भी होता है. गर्म पानी से नहाने का कारण हमारी स्किन काफी ड्राई और रूखी हो जाती है. कभी कभी ज्यादा गर्म पानी से नहाने के कारण स्किन सेल्स डैमेज हो जाते हैं.


ज्यादा क्रीम का इस्तेमाल


सर्दियों में स्किन में नमी खत्म हो जाने के कारण यह रूखी हो जाती है. जिसके कारण कई लोग क्रीम का इस्तेमाल इसे हील करने के लिए करते हैं. कुछ लोग दिन में कई बार क्रीम का इस्तेमाल करते हैं. जिससे स्किन पर एलर्जी हो सकती है. इसलिए स्किन को ड्राई होने से बचाने और मॉइश्चर बनाए रखने के लिए सीमित मात्रा में इसका इस्तेमाल करें.


ज्यादा गर्म कपड़े पहनना


सर्दियों में सभी लोग ज्यादा कपड़े पहनने की सलाह देते हैं. वहीं ज्यादातर गर्म कपड़े पहनने की सलाह दी जाती है. ऐसा करने से हम शरीर को काफी नुकसान पहुंचाते हैं. ठंड के मौसम में ज्यादा गर्म कपड़े पहनने से हम शरीर की ठंड प्रतिरोधक क्षमता तो काफी कम कर देते हैं. साथ ही इससे ठंड लगने की संभावना काफी बढ़ जाती है. दरअसल ज्यादा गर्म कपड़े पहनने से शरीर से तेजी से पलीना बाहर निकलता है. जो सर्दी के मौसम में ठंड लगने के लिए बहुत बड़ा कारक होता है.


इसे भी पढ़ेंः


Skin Tips: 30 की उम्र के बाद भी स्किन को ग्लोइंग और जवान बनाए रखें, इन 5 एंटी एजिंग टिप्स के साथ


Health Tips: क्या आप हाई ब्लड प्रेशर से बचना चाहते हैं? जानिए- वजहें, उपाय और बचाव