Aspirin Side Effects : अगर आप लंबे समय से एस्पिरिन ले रही हैं तो सावधान हो जाइए, क्योंकि इसके साइड इफेक्ट्स गंभीर हो सकते हैं. एस्पिरिन (Aspirin) को एसिटाइलसैलिसिलिक एसिड भी कहते हैं. यह एक ऐसी दवा है, जो नॉनस्टेरॉइडल एंटी-इंफ्लेमेटरी ड्रग्स (NSAID) से जुड़ी है. दर्द, किसी तरह की सूजन और बुखार कम करने में इस दवा का यूज होता है. हाल ही में हुई एक स्टडी में पता चला है कि इस दवा को खाने एनीमिया का जोखिम हो सकता है. एस्पिरिन की ओवरडोज काफी खतरनाक (Aspirin Side Effects) हो सकती है. आइए जानते हैं क्या कहती है नई स्टडी... 

 

एस्पिरिन की कम खुराक भी खतरनाक

हाल ही में हुई एक स्टडी में पाया गया है कि एस्पिरिन की कम खुराक भी खतरनाक हो सकती है. इसके सेवन से आयरन की कमी वाला एनीमिया का रिस्क 20% तक बढ़ सकता है.  एनल्स ऑफ इंटरनल मेडिसिन में यह नई स्टडी पब्लिश की गई है. इसे पूरा करने के लिए एस्पिरिन इन रिड्यूसिंग इवेंट्स इन द एल्डर्ली (ASPREE) रेंडम में  70 साल या उससे ज्यादा उम्र वाले 19 हजार से ज्यादा लोगों का डेटा कलेक्ट किया गया. जिसका विश्लेषण मेलबर्न की मोनाश यूनिवर्सिटी की टीम ने किया.

 

स्टडी में क्या मिला

इस अध्ययन में एस्पिरिन ग्रुप के पार्टिसिपेंट्स ने रोजाना 100 मिलीग्राम एस्पिरिन ली। एस्पिरिन की कम खुराक लेने वालों में एनीमिया का रिस्क 23.5% तक पाया गया. इससे साफ पता चलता है कि एस्पिरिन के जितने फायदे हैं, उतना ही वह खतरनाक भी है. इसकी वजह से कई समस्याएं हो सकती हैं.

 

एस्पिरिन की ओवरडोज के साइड इफेक्ट्स

 

गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल समस्याएं

एस्पिरिन की ओवरडोज से पेट और आंत में जलन हो सकती है. इससे पेट दर्द, बेचैनी, उल्टी और गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल ब्लीडिंग जैसे लक्षण दिख सकते हैं. इससे पाचन तंत्र में अल्सर भी होने का खतरा रहता है.

 

ब्लीडिंग

एस्पिरिन में एंटीप्लेटलेट गुण पाए जाते हैं, जो खून के थक्का बनाने वाले काम को प्रभावित कर सकता है. एस्पिरिन का ज्यादा सेवन अंदर और बाहर दोनों तरह से ब्लीडिंग का कारण बन सकता है. चोट लगने, कटने या घाव से लंबे समय तक ब्लीडिंग इसकी जवह से हो सकती है.

 

टिनिटस 

एस्पिरिन का ज्यादा सेवन टिनिटस की समस्या पैदा कर  सकता है. इससे कानों में घंटियां या भिनभिनाहट जैसी आवाज सुनाई देती है. कानों में अलग-अलग आवाजें भी गूंज सकती हैं.

 

सांस लेने में परेशानी

नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसन ने  बतयाा है कि एस्पिरिन की ओवरडोज सांस लेने में समस्या करने लगता है. सांस तेजी से चलने लगती है, उसे लेने में कठिनाई महसूस हो सकती है.

 

मेटाबोलिक एसिडोसिस

एस्पिरिन की ओवरडोज से शरीर में एसिड-बेस का बैलेंस बिगड़ सकता है. इसकी वजह से मेटाबोलिक एसिडोसिस हो सकती है. इससे सांस तेजी से चल सकती है, भ्रम की स्थिति बनी रहती है, हार्ट काफी सुस्त हो सकता है.

 

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.

 

यह भी पढ़ें