छोटे बच्चों को पालते वक्त बहुत सावधानी बरतने की जरूरत होती है. क्योंकि बच्चे मासूम होते हैं और अपने साथ हो रहीं अच्छी-बुरी चीजों से पूरी तरह से अनजान रहते हैं. उनके लिए वो चीजें भी खतरनाक साबित हो सकती है, जिनपर लोग अक्सर ध्यान नहीं देते. आपने कई बार यह सुना या देखा होगा कि बच्चे ने सिक्का निगल लिया या कोई और उल्टी-सीधी चीज खा ली, जिसकी वजह से न सिर्फ उसे तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, बल्कि माता-पिता की जान भी हलक में आ जाती है. हर घर में ऐसी कई चीजें मौजूद रहती हैं, जो बच्चे की जान को खतरे में डाल सकती हैं, जैसे आपका 'हैंडबैग'.


आप सोच रहे होंगे कि एक हैंडबैग बच्चे की जान को जोखिम में कैसे डाल सकता है. लेकिन ऐसा संभव है. क्योंकि छोटे बच्चों को कुछ न कुछ एक्सप्लोर करने की आदत होती है. वे घर में घूम-घूमकर तरह तरह की चीजों को अपने मुंह में लेते हैं या कई बार निगल भी जाते हैं. इससे उनकी जान को खतरा पैदा हो सकता है. महिलाएं अपने हैंडबैग में कई ऐसी चीजें रखती हैं, जिनके संपर्क में बच्चों को बिल्कुल नहीं आना चाहिए, जैसे नट्स, पॉपकॉर्न, कोई दवाई या चाबी आदि. 


हैंडबैग को बच्चों से क्यों रखें दूर?


हेल्थ एक्सपर्ट ने सभी माता-पिता को यह चेतावनी दी है कि वे आपके हैंडबैग को या तो बच्चों की पहुंच से कोसों दूर रखें या उसमें ऐसी कोई चीज ना रखें, जिससे बच्चे की जिंदगी खतरे में पड़ सकती है. अगर आपका बच्चा बार-बार हैंडबैग को छूता है या देखता है और खोल भी लेता है तो आपको इसे उसकी पहुंच से बहुत दूर रखना चाहिए. आप हर वक्त बच्चों पर ध्यान नहीं दे सकते हैं, क्योंकि बाकी जरूरी काम भी होते हैं. इसलिए बच्चों को किसी ऐसी जगह पर बिठाएं, जहां किसी भी चीज से उन्हें कोई नुकसान ना पहुंच सके. 


बच्चे की जान को हो सकता है खतरा!


एक्सपर्ट ने ऐसी दो चीज़ें बताईं हैं जो आमतौर पर महिलाओं के हैंडबैग में रहती है. ये चीज़ें बच्चों की जान को खतरा पैदा कर सकती हैं. पहली चीज हैंड सैनिटाइजर है, इसे निगलने या आंखों पर लगाने से बच्चा मुश्किल में पड़ सकता है. दूसरी चीज कार की चाबियां या छोटी चाबी है. टेबलेट और दवाएं भी खतरनाक साबित हो सकती हैं.


ये भी पढ़ें: 'प्याज के छिलके' भी हैं बड़े काम की चीज, इन्हें फेंकने के बजाय बना लें ये स्वादिष्ट मसाला, जानें तरीका