Benefits of Aloe Vera For Hair: बाल झड़ने की समस्या हर मौसम में बनी रहती है. लेकिन मॉनसून के मौसम में बाल झड़ने की समस्या और बढ़ जाती है, ऐसे में हर कोई इस परेशानी से बचने के लिए अलग-अलग तरह के प्रयास करता रहता है ताकि इस परेशानी से बचा जा सकें. वहीं क्या आपको पता है कि एलोवेरा की मदद से बाल झड़ने की समस्या से बचा जा सकता है. क्योंकि इसमें विटामिन ए, विटामिन बी, और विटामिन सी होता है जो हमारे बालों के लिए बहुत अच्छा होता है. वहीं बता दें एलोवेरा में 96 प्रतिशत पानी भी होता है वहीं अगर आप अपने बालों में एलोवेरा लगाते हैं तो इससे आपके बालों की ग्रोथ भी अच्छी हो जाएगी. तो चलिए फिर जानते है कि एलोवेरा अपने बालों में कैसे इस्तेमाल करना चाहिए-


एलोवेरा लगानें का तरीका



  • एलोवेरा जेल में नारियल का तेल मिलाएं और इसे रात में सोने से पहले अपने बालों में लगाएं. इसके बाद इसे पूरी रात के लिए अपने बालों में छोड़ दें. ऐसा हफ्तें में 4 बार करने से आपके बालों का झड़ना कम हो जाएगा. वहीं आप इसे अपने बालों में शैम्पू करने से 2 घंटे पहले भी लगा सकते हैं.

  • एलोवेरा जेल को प्याज के रस में मिलाकर लगाएं और इसे 1 घंटे बाद शैम्पू से धो लें.

  • रोज रात को एलोवेरा जेल से स्कैल्प पर मसाज करें और 2 घंटे बाद धो लें. ऐसा करने से आपके बाल मजबूत होंगे और बालों में साइन भी आएंगी.

  • एलोवेरा जेल को नींबू के रस में मिलाकर अपने बालों के स्कैल्प में लगाएं. इसके 1 घंटे बाद अपने बालों को शैम्पू से धो लें. इसे हफ्ते 3 बार करने से आपके बालों का डैन्ड्रफ भी खत्म हो जाता है.


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.


ये भी पढ़ें


Hair Care Tips: झड़ते बालों को रोकने में मददगार हैं अदरक और ग्रीन टी, ऐसे करें इस्तेमाल


क्या आप भी बालों के झड़ने से हैं परेशान? आज ही छोड़े अपनी ये आदतें