Milind Soman Fitness Mantra: फिटनेस मॉडल मिलिंद सोमन (Milind Soman) अपनी फिटनेस और खानपान को अक्सर की चर्चा में रहते हैं. 58 साल की उम्र में भी वह काफी फिट हैं और 25-30 साल की उम्र वाली एनर्जी रखते हैं. उन्हें देखकर हर किसी के मन में एक ही सवाल चलता है आखिर मिलिंद खाते क्या हैं. इसका जवाब हाल ही में मिलिंद ने खुद बताया है. उन्होंने अपनी डाइट और डेली रुटीन की जानकारी दी है. अगर आप भी मिलिंद की तरह फिटनेस चाहते हैं तो जानिए कैसी है उनकी दिनचर्या, कैसा है खानपान...

 

मिलिंद सोमन का ब्रेकफास्ट 

फिटनेस मॉडल मिलिंद ने बताया कि वह सबसे पहले सुबह 5.30 से लेकर 6 बजे तक उठ जाते हैं. सामान्य तापमान के अनुसार, 500 ml पानी पीते हैं. ब्रेकफास्ट में नट्स के अलावा एक पपीता और एक खरबूज खाते हैं. ये फल मौसम के हिसाब से उनकी ब्रेकफास्ट का हिस्सा बनते हैं. जैसे- गर्मी के मौसम में सुबह 5-6 आम मिलिंद खाते हैं. इसके बावजूद अगर उन्हें भूख लग जाती है तो ड्राई फ्रूट्स लेना पसंद करते हैं.

 

मिलिंद लंच में क्या खाते हैं

मिलिंद सोमन ने बताया कि वह अपने लंच में वैराइटी रखते हैं. दोपहर में करीब 2 बजे लंच करते हैं. इसमें रेशियो के हिसाब से सीजनल सब्जियां, दाल, खिचड़ी, चावल खाना पसंद करते हैं. उनके लंच में दो हिस्सा सब्जी और एक हिस्सा दाल-चावल होता है. खाने में दो चम्मच देसी घी का भी इस्तेमाल करते हैं. उन्होंने बताया जब वे चावल नहीं खाते तब दाल-सब्जी के साथ 6 रोटियां खाया करते हैं. 

 

डिनर में क्या खाते हैं मिलिंद

करीब तीन घंटे के गैप के बाद मिलिंद शाम को 5 बजे ब्लैक टी पीना लेते हैं. इसके बाद बिना कुछ खाए डिनर करते हैं. डिनर के लिए वे सिर्फ दो घंटे का ही गैप देते हैं. मतलब शाम को 7.30 बजे से पहले ही डिनर कर लेते हैं. डिनर में काफी हल्का खाना खाते हैं. इसमें एक प्लेट सब्जी और भाजी रखते हैं. अगर ज्यादा भूख लग रही है तो खिचड़ी खाते हैं. सोने से पहले गर्म पानी में थोड़ी सी हल्दी मिलाकर गुड़ के साथ लेते हैं.


Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.


ये भी पढ़ें: Brinjal Benefits: बैंगन में होता है हाई फाइबर, डायबिटीज -हाई बीपी के मरीज इस तरीके से खाएं