Healthy Habits: डायबिटीज एक ऐसी बीमारी है जिससे आज हर दूसरा तीसरा व्यक्ति ग्रसित है. इसका एक प्रमुख कारण हमारा खानपान और बिगड़ती लाइफस्टाइल है. बच्चों से लेकर बड़ों तक डायबिटीज अब हर उम्र के लोगों को अपना शिकार बना रही है. आपको बता दें कि, डायबिटीज प्रमुख तौर पर दो प्रकार की होती है. टाइप 1 डायबिटीज और टाइप 2 डायबिटीज. टाइप 1 डायबिटीज एक तरह से जेनेटिक डिसऑर्डर है जो एक जेनरेशन से दूसरे जेनरेशन में ट्रांसफर होता है, वहीं टाइप 2 डायबिटीज आपकी लाइफस्टाइल और बुरी आदतों के कारण होती है. टाइप 1 को तो आप कंट्रोल नहीं कर सकते हैं लेकिन अगर आप चाहें तो अपनी लाइफस्टाइल सुधार कर टाइप 2 डायबिटीज को कंट्रोल कर सकते है.  इस खबर में आज हम आपको बताने जा रहे हैं आपकी वह आदतें जो डायबिटीज का शिकार बना सकती हैं.

 

नाश्ता न करना 

 

दिन की शुरुआत नाश्ते से होनी चाहिए. यह आपको रिफ्रेशिंग रखता है. थोड़ा सा ही नाश्ता करें लेकिन नाश्ता जरूर करें. दरअसल अगर आप नाश्ता नहीं करेंगे तो आप डायबिटीज के शिकार हो सकते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि नाश्ता नहीं करने पर सीधे लंच का टाइम हो जाता है. ऐसे में कई घंटे भूखे रहने से डायबिटीज आप को घेरे में ले सकती है.

 

एक जगह पर लंबे समय तक बैठे रहना

 

ऑफिस में एक ही जगह बैठकर काम करने वाले लोग अपने कंप्यूटर और लैपटॉप पर घंटों लगे रहते हैं. यह भी एक कारण है कि वह डायबिटीज का आसानी से शिकार हो जाते हैं. रिसर्च में पाया गया है कि अगर कोई व्यक्ति 1 घंटे से ज्यादा एक ही जगह पर बैठा रहता है तो उनमें टाइप 2 डायबिटीज के चांसेस बढ़ जाता है.

 

रात को देरी से सोना

 

डायबिटीज का एक कारण रात को देरी से सोना भी होता है.यह आदत आपके लिए हानिकारक साबित हो सकती है. रात में देर से सोने पर मेटाबोलिज्म अफेक्ट होता है, जिससे टाइप 2 डायबिटीज के चांसेस बढ़ जाते हैं.कई रिसर्च में भी यह बात खुलकर सामने आई है.

 

शराब पीना और धूम्रपान करना

 

यदि आप नशा करते हैं तो आज ही यह आदत छोड़ दें. शराब और धूम्रपान करने वाले लोगों में आम मरीजों के मुकाबले डायबिटीज होने के 30 से 40 प्रतिशत ज्यादा संभावना होती है. इससे हार्ट की बीमारियां और हाई कोलेस्ट्रॉल जैसी समस्याएं भी  हो सकती हैं.

 

ज्यादा मीठा खाना

 

डायबिटीज सिर्फ मीठा खाने से नहीं होती बल्कि खराब लाइफस्टाइल, ज्यादा टेंशन लेने से भी होती है. पर इस बात को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता कि डायबिटीज ज्यादा मीठा खाने से हो सकती है. इसलिए अगर आप डायबिटीज का शिकार नहीं होना चाहते तो मीठे से दूर रहें. कोशिश करें कि शक्कर की जगह आप शुगर फ्री या फिर स्टीविया का इस्तेमाल करें. कम मात्रा में शक्कर लेना नुकसानदायक नहीं है लेकिन जैसे ही क्वांटिटी बढ़ जाती है डायबिटीज का खतरा भी बढ़ने लग जाता है  इसके अलावा रात को देर से सोना, पानी कम पीना जैसी आदतें भी बदल लें.