Dengue Fever: बारिश झमाझम हो रही है. देश में जगह-जगह पानी भरा हुआ है. गर्मी के कारण लोग कूलर व बर्तनों में पानी भरकर रख रहे हैं. इसका नुकसान यह हुआ है कि हर घर में या बाहर भरे पानी में डेंगू मच्छर पर पनपना शुरू हो गया है. डेंगू ने देश में अब तक 30,000 से अधिक लोगों को अपनी चपेट में लिया है. देश के कई राज्यों में डेंगू के बहुत मामले सामने आ रहे हैं. नेशनल वेक्टर बोर्न डिजीज कंट्रोल प्रोग्राम के आंकड़ों में कर्नाटक महाराष्ट्र व अन्य राज्यों की स्थिति ठीक नहीं है. डॉक्टरों का कहना है कि डेंगू से बचना है तो घर या आसपास में जलभराव बिल्कुल ना होने दें यदि कहीं जलभराव है तो दवा का छिड़काव करें ताकि डेंगू का लार्वा पानी में पनप न सके

कर्नाटक में सर्वाधिक 5392 मामले सामने आएइस साल देश का कोई राज्य या यूनियन टेरिटरी ऐसा नहीं है जहां डेंगू का एक भी केस में न आया हो यानी हर राज्य में डेंगू के मामले सामने आए हैं. नेशनल वेक्टर बोर्न डिजीज कंट्रोल प्रोग्राम के आंकड़ों में अगस्त के अंत तक देशभर में 30627 डेंगू के क सामने आए और करीब 12 लोगों की मौत हो चुकी है अकेले कर्नाटक में ही डेंगू के मामले 5392, महाराष्ट्र में 2927 और केरल में 2007 केस सामने आए हैं. इस बार सबसे हैरत भरी बात यह रही है कि जम्मू कश्मीर में 96 केस मिले हैं. पहली बार जम्मू कश्मीर में इतनी बड़ी संख्या में डेंगू के मामले सामने आए हैं. नागालैंड में 2 केस दर्ज किए गए हैं. पुराने रिकार्ड(old record of dengue) की बात करें तो वर्ष 2021 में 1 लाख 93 हजार डेंगू के मामले सामने आए थे और 346 डेथ report की गई। जानें डेंगू के मच्छर से बचने के तरीके

लीवर पर अटैक कर रहा डेंगू वायरसडेंगू हर साल देश में हजारों लोगों को अपना शिकार बनाता है. इनमें से कुछ की मौत हो जाती है. डेंगू के लक्षण में बुखार आना कॉमन है लेकिन इस बार डेंगू के कुछ नए लक्षण सामने आए हैं. डॉक्टरों के मुताबिक पिछले 2 सप्ताह में जो डेंगू के मरीज सामने आ रहे हैं. उनमें इंटरनल ब्लीडिंग(internal bleeding), अचानक ब्लड प्रेशर का घटना और लीवर में इंफेक्शन की शिकायत देखने को मिली है. डॉक्टरों का कहना है कि वर्ष 2015 और 16 में डेंगू के सबसे ज्यादा मामले सामने आए थे. इस बार इतना खतरा नहीं है लेकिन डेंगू ने अपने लक्षणों को कुछ बदल लिया है. डॉक्टरों ने बताया कि डेंगू के कॉम्प्लिकेशन मरीज की एज और हेल्थ पर भी निर्भर करते हैं. यदि किसी भी व्यक्ति में बुखार बदन दर्द पेट में गड़बड़ी या अन्य दिक्कत हो रही है तो तुरंत डॉक्टर को दिखाएं। डेंगू से जल्द रिकवरी के लिए खाएं ये चीजें

मादा मच्छर से होता है डेंगूडेंगू बीमारी एडीज एडिप्टी नामक मादा मच्छर से होती है. यह संक्रमित मच्छर व्यक्ति को काटता है. और उसकी बॉडी में इन्फेक्टेड वायरस छोड़ देता है. डेंगू होने पर प्लेटलेट्स(platelates in blood) तेजी से कम होती है. व्यक्ति में नॉर्मली डेढ़ लाख से साढ़े 4 लाख के बीच प्लेटलेट्स होनी चाहिए लेकिन डेंगू होने पर यह बहुत तेजी से घटती हैं कई बार मरीज में 10 से 20 हजार तक ही प्लेटलेट्स रह जाती हैं. इससे बॉडी के अलग-अलग पार्ट से ब्लीडिंग होने का खतरा बढ़ जाता है. डेंगू के लक्षण सामने आने में 5 से 7 दिन का समय लग जाता है. डेंगू में कौन-से जूस पीना फायदेमंद, जानें

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें. 

यह भी पढ़ें: क्या कीमोथेरेपी के दौरान यौन संबंध बनाना सुरक्षित है? यहां जानिए इस सवाल का जवाब यह भी पढ़ें: क्यों होती है यूरिन से प्रोटीन निकलने की समस्या, कैसे करें इसकी पहचान?