Dengue: मौसम में बदलाव के साथ-साथ कई बीमारियां फैलने का खतरा रहता है. सितंबर-अक्टूबर माह में डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियां फैलने का खतरा काफी ज्यादा है. खासतौर पर डेंगू के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इतना ही नहीं, इस बार डेंगू के नए वेरिएंट के फैलने भारत में काफी तेजी से फैल रहे हैं, जिसकी वजह से लोगों में काफी चिंता बढ़ गई है. डेंगू को लेकर चिंता इसलिए जताई जा रही है क्योंकि फिलहाल इससे बचाव के लिए कोई वैक्सीन नहीं है. डेंगू के खिलाफ लड़ने के लिए वैक्सीन ना होने की वजह से डेंगू को रोक पाना चुनौती से भरा टास्क है. 


डेंगू के मच्छर का नाम क्या है


डेंगू का संक्रमण एक खास किस्म के मच्छर के काटने से फैलता है. यह सामान्य मच्छरों के काटने से नहीं फैलता है, इसलिए इसकी देखरेख काफी मुश्किल होती है. डेंगू एडीज मादा मच्छर के काटने से फैलता है. इस भयावह बीमारी से बचने के लिए आपको एक्स्ट्रा देखभाल की जरूरत पड़ती है. 


डेंगू का मच्छर कब काटता है? - What is the time of the dengue mosquito bite?


अधिकतर एक्सपर्ट्स का कहना है कि डेंगू के मच्छर अक्सर दिन में एक्टिव होते हैं. यानि दिन के समय इस मच्छर के काटने की संभावना अधिक रहती है. खासतौर पर सूर्योदय के कुछ घंटे पहले और सूर्यास्त के कुछ घंटे पहले इस मच्छर के काटने की संभावना अधिक रहती है. हालांकि, ऐसे बिल्कुल नहीं है कि सूर्यास्त के बाद यह मच्छर आपको काटे न. 


कहां काटता है डेंगू मच्छर


डेंगू का मच्छर आमतौर पर घुटनों और एंकल पर अधिक काटता है. ध्यान रखें कि मच्छर काटने से आपको डेंगू के अलावा कई अन्य तरह की बीमारी हो सकती है. इसलिए डेंगू के लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर से सलाह लें. 


डेंगू मच्छर काटने के कितने दिन बाद बुखार आता है?


डेंगू का मच्छर काटने के बाद 4 से 10 दिन के बीच इसके लक्षण दिख सकते हैं. हालांकि, हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है कि डेंगू के लक्षण मच्छर काटने के तुरंत बाद भी दिख सकता है. 


डेंगू का टेस्ट कब करना चाहिए?


डेंगू का टेस्ट डेंगू का लक्षण दिखने के तुरंत बाद कराएं. ताकि समय पर इसका इलाज शुरू किया जा सके. साथ ही कोशिश करें कि लंबे समय तक बुखार होने पर इसे नजरअंदाज न करें.


कैसे करें बचाव



  • घर से बाहर निकलने से पहले फुल कपड़े पहने. 

  • हमेशा मच्छरदानी लगाकर सोएं.

  • डेंगू के लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर से सलाह लें.

  • बच्चों को शाम के समय घर से बाहर न निकलने दें.


ये भी पढ़ें-


Dengue Prevention: डेंगू होने पर अपनी मर्जी से न खाएं दवाएं, ये सिंप्टम दिखें तो तुरंत डॉक्टर के पास जाएं


Vegan Vs Vegetarian Diet: वीगन डाइट और वेजिटेरियन डाइट के अंतर को ऐसे समझें, एक मानने की ना करें भूल