Bhang Consumption Pros Cons: कुछ महीनों में होली आने वाली है. होली में रंगों के अलावा जो चीज सबसे ज्यादा इस्तेमाल होती है वह है भांग. भारत में बहुत से लोग होली के त्यौहार पर जमकर भांग का सेवन करते हैं. कई लोग इसे ठंडाई में मिलाकर पीते हैं. तो कई लोग इसके लड्डू बनाकर खाते हैं. भारत में भांग का इस्तेमाल कई हजार सालों से हो रहा है.

Continues below advertisement

भांग खाने के बाद इसका रिएक्शन भी होता है. इसका अलग-अलग तरीकों से और इस्तेमाल किया जाता है. कई लोग दवाई के तौर पर भांग का इस्तेमाल करते हैं. तो कई लोग मजा लेने के लिए भांग का सेवन करते हैं. चलिए आपको बताते हैं. भांग खाना सही रहता है या नहीं क्या होते हैं भांग खाने के फायदे और नुकसान.

भांग खाने के फायदे

भांग कैनाबिस पौधे से हासिल होने वाला पदार्थ है. कई जगहों पर भांग का खूब इस्तेमाल होता है. भारत में जहां होली पर भांग का सेवन किया जाता है. तो बहुत से साधु गांजा के तौर पर इसका सेवन करते हैं.  अगर एक तय लिमिट में भांग खाई जाए या उसका किसी तरह से सेवन किया जाए. तो इसका फायदा भी होता है. भांग में टेट्राहाइड्रोकैन्नाबिनॉल (टीएचसी) पाया जाता है जिससे दर्द दूर होता है. शरीर में पुराना दर्द घटिया या फिर माइग्रेन से राहत दिलाता है. 

Continues below advertisement

यह भी पढ़ें: सर्दियों में दिल की बीमारियों से बचना चाहते हैं? तो इन आयुर्वेदिक टिप्स को जरूर फॉलो करें

इसके अलावा भांग का सेवन करने से आपके शरीर को आराम भी मिलता है. यह चिंता और स्ट्रेस को काम करता है. कई साधु भांग का इस्तेमाल ध्यान के लिए करते हैं. जिन लोगों को नींद आने में दिक्कत होती है. उन लोगों के लिए भी भांग का सेवन अच्छा हो सकता है. भांग का सेवन करने से पाचन की प्रक्रिया अच्छी होती है इससे भूख भी काफी लगती है.  

यह भी पढ़ें: शरीर में महसूस हो रही कमजोरी तो हो सकता है गुलेन बैरी सिंड्रोम, जानें क्या है इसका इलाज

भांग सेवन के नुकसान

जहां भांग खाने से फायदा होता है. तो वहीं भांग खाने का नुकसान भी होता है. अगर कोई बहुत भांग खाता है. तो फिर किसी तरह से उसका सेवन करता है. तो उसके नुकसान भी हो सकते हैं. भांग का बहुत ज्यादा इस्तेमाल आपके कंसंट्रेशन पावर को काम करता है. इसके अलावा यह आपकी याददाश्त को भी कमजोर बना देता है. बहुत ज्यादा भांग का सेवन करने से डिप्रेशन में जाने का खतरा रहता है.

लगातार भांग का सेवन करना एक नशे की लत बन सकता है. जो आपकी जिंदगी पर बुरे प्रभाव छोड़ सकता है. भांग का ज्यादा सेवन आपकी हार्ट बीट को बढ़ा सकता है. जो कि हार्ट पेशेंट के लिए काफी खतरनाक साबित हो सकती है. ज्यादा भांग खाने से नींद और सस्ती आने लगती है. इससे उल्टी और पेट में दर्द होने ऐसी दिक्कत है भी हो सकती हैं. 

यह भी पढ़ें: क्या पकौड़े तलने के बाद बचा हुआ तेल करना चाहिए इस्तेमाल? जान लीजिए कब बन जाता है जहर