Diabetes Symptoms: डायबिटीज लाइफ स्टाइल से जुड़ी बीमारी है. खराब जीवनशैली होने के कारण हाईब्लड प्रेशर, मोटापा जैसी बीमारियां हो रही हैं. बेड लाइफ स्टाइल के कारण ही पैंक्रियाज इंसुलिन का उत्पादन कम कर देता है. इससे शुगर लेवल तेजी से बढ़ता है. डॉक्टर इंसुलिन नियंत्रित करने के लिए दवा देते हैं. यदि इंसुलिन बिल्कुल नहीं बनता तो डॉक्टर इंजेक्शन लगाकर इंसुलिन देते हैं. इससे शुगर लेवल मेंटेन होने लगता है. डॉक्टर बताते हैं कि डायबिटीज का घातक पहलू ये है कि एक बार होने पर जीवन भर यह रोग पीछा नहीं छोड़ता. इस बीमारी के होने के बाद इसका असर किडनी, लीवर समेत हाथों पर भी पड़ता है. आइए जानते हैं कि हाथों पर क्या असर होता है.


हथेली में खुजली होना


शुगर का लेवल 200 से अधिक रहता है तो मरीजों की हथेली में खुजली रहने लगती है. हाथ की स्किन शुष्क रहने लगती है. इससे पपड़ी जमने लगती है. यदि हाथों में अधिक खुजली हो रही है तो यह डायबिटीज बढ़ने का संकेत हैं. तुरंत डॉक्टर को दिखाने की जरूरत है. 


उंगलियों में कठोरता आना


यदि उंगलियों में स्टिफनेस यानि कठोरता हो रही है तो तुरंत ब्लड टेस्ट कराने की जरूरत है. कई बार स्टिफनेस इस हद तक बढ़ जाती है कि उंगलियां मुड़ने में परेशानी होने लगती है. अंगूठा भी नहीं मोड़ा जाता. लोग इसे अर्थराइटिस होने की भूल समझ लेते हैं, लेकिन कई बार यह बीमारी डायबिटीज की वजह से हो सकती है. 


नाखूनों में इंफेक्शन


नाखूनों पर डायबिटीज का असर साफ दिखने लगता है. डायबिटीज बढ़ने पर नाखूनों के आस-पास सूजन आने लगती है. नाखूनों की चमक फीकी पड़ने लगती है. उनका रंग पीला या फिर काला होने लगता है. नाखून खराब दिखने लगते हैं.


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि और तरीकों को केवल सुझाव के रूप में लें. किसी भी उपचार/दवा/डाइट और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.