हैदराबाद: दीवाली के त्योहार के दौरान कम से कम 30 लोगों की आंखों में जख्म आ गया और उनमें से करीब छह लोगों को सर्जरी की जरूरत होगी.


तेलंगाना के मेडिकल और स्वास्थ्य मंत्री सी. लक्ष्मा रेड्डी ने बयान जारी कर बताया कि इन रोगियों का इलाज सरकारी सरोजिनी नेत्र अस्पताल में चल रहा है.


रेड्डी ने बताया, ‘‘सरोजिनी नेत्र अस्पताल में कल रात तक 30 लोगों को भर्ती कराया गया, जिनकी आंखों में जख्म थे. इनमें से छह की सर्जरी की आवश्यकता है.’’ मंत्री ने कहा कि इन रोगियों का ठीक से इलाज चल रहा है और उनकी स्थिति को लेकर चिंता की कोई बात नहीं है.