Homemade Mask: कोविड-19 एक बार फिर से देश में बुरी तरह से फैल रहा है. ऐसे में लोगों का बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. वहीं बढ़ते कोविड-19 के केसों को देखते हुए सरकार नें मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है. ऐसा इसलिए क्योंकि बढ़ते कोरोनावायरस की रफ्तार को मास्क लगाकर ही कम किया जा सकता है. वहीं अब बाजार में तरह-तरह के मास्क मिलते हैं ऐसे में आप होममेड मास्क का उपयोग कर सकते हैं चलिए हम यहां आपको बताएंगे कि किन कारणों से घर पर बने मास्क लगाना आपके लिए बेहतर है.


घर में बने मास्क होते हैं किफायती और टिकाऊ- कमर्शियल मेडिकल और हाई क्वालिटी के एन-95 रेस्पिरेटर मास्क फ्रंटलाइन कर्मियों द्वारा इस्तेमाल किए जाते हैं जबकि होममेड मास्क किफायती होते हैं और उनकी कीमत इस्तेमाल की गई सामग्री के आधार पर कम या ज्यादा होती है. बता दें ये मास्क घर पर सिलाई मशीन और सुई धागे के माध्यम से आसानी से बनाया जा सकता है. इसमें एक्स्ट्रा पैसा भी खर्च नहीं होता है. वहीं इसको कई बार इस्तेमाल किया जा सकता है.


होममेड मास्क को किया जा सकता है कस्टमाईज- कोई भी उपयोग किया हुआ कॉटन का कपड़ा मास्क बनाने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके कलर  या पैटर्न से कोई फर्क नहीं पड़ता है. लेकिन जब इन्फेक्शन को रोकने के लिए मास्क अनिवार्य हैं तो इन मास्क को रंगबिरंगा पैटर्न देकर स्टाइल दिए जा सकते हैं जो आपके कपड़ों के साथ बहुत सुंदर लग सकते हैं.


ये भी पढ़ें: Health Tips: Covid-19 के दौरान हो रहे हैं कब्ज के शिकार, तो इन चीजों से करें ठीक


होममेड मास्क हैं स्वच्छ और सुरक्षित- अच्छी क्वालिटी के एन-95 रेस्पिरेटर मास्क ही जरूरी नहीं है. जब लोग ग्रोसरी और अन्य जरूरी सामान को लेने के लिए बाहर निकलते हैं तो एक सामान्य मास्क भी इन्फेक्शन का खरता काफी कम कर सकता है, ऐसे में आप होममेड मास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं बता दें 3 परत का प्योर कॉटन का कपड़ा कोविड़-19  से संबंधित इन्फेक्शन को रोकने में 70 फीसदी प्रभावशाली पाया गया है.


ये भी पढ़ें: Omicron Variant Alert: Covid-19 के दौरान शरीर में Oxygen लेवल को ठीक रखने के लिए अपनाएं ये टिप्स, नहीं होंगे संक्रमित


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.