आजकल हर कोई स्ट्रेट बाल पाना चाहता है. ऐसे में ज्यादातर लोग शैंपू, हेयर मास्क और सीरम का उपयोग करते हैं. लेकिन इसके बावजूद भी आपको सैलून जैस स्ट्रेट बाल नहीं मिल पाते हैं. स्ट्रेट बालों की खासियत होती है कि ये हर किसी ड्रेस के साथ फिट बैठ जाते हैं. ऐसे में अगर आप भी घर पर सैलून जैसे स्ट्रेट बाल चाहते हैं तो आपको हम यहां आपको कुछ टिप्स बताएंगे जिन्हें आप अपना सकते हैं. चलिए जानते हैं.


शैंपू करने का सही तरीका- शैंपू गंदगी और पसीने को हटाने में मदद करता है. शैंपू को सही तरीके से करने के लिए आपको ज्यादा शैंपू का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. इसके लिए थोड़ी-थोड़ी मात्रा में शैंपू लगाएं और बालों अच्छे से धोएं. ऐसा करने से आपके घूंघराले दिखने वाले बाल स्ट्रेट हो सकते हैं.


हेयर मास्क- शैंपू करने के बाद हेयर मास्क को अपने बालों में अप्लाई करना चाहिए. ध्यान रहे इस मास्क को स्कैल्प पर नहीं लगाना चाहिए. इसको लगाने के लिए आप अपने बालों को पोनी में बांध ले और इसके बाद इसे बालों पर लगाएं. इसे अपने बालों के टिप तक लगाना है. इसके बाद से 5 मिनट के बालों में लगा रहने दें और फिर बालों को गुनगुने पानी या ठंडे पानी से धो लें. साथ ही बालों में नमी और पोषक तत्वों को लॉक करने का काम करता है.


सीरम- हेयर मास्क के बाद अपने बालों में सीरम लगाएं. सीरम आपको गीले बालों में ही लगाना चाहिए. यह बालों को शाइनी और हेल्दी बनाता है. यह बालों में नमी लॉक करता है और बालों को किसी भी तरह के डैमेज से बचाता है. इसे आपको शॉपर के बाद अपने बालों पर लगाना होता है. इसे लगाना बहुत ही आसान है. इसे लगाने के लिए इसकी थोड़ी सी मात्रा हाथों मे लेकर बालों पर कंघा करने जैसा लगाएं. ऐसा करने से यह पूरे बालों में एक जैसा लग जाएगा.


ये भी पढ़ें-कम उम्र में बाल हो रहे हैं सफेद? अपनाएं ये टिप्स, मिलेगा छुटकारा


लंबी और घनी पलकों के लिए इस तरह करें मेकअप, अपनाएं ये हैक्स



Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधितरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.