हम समय को रोक नही सकते हैं. खासकर जब बात उम्र की हो. उम्र बढ़ने के दो सबसे स्पष्ट लक्षण हैं स्किन पर झुर्रियों का पड़ना और बालों का सफेद होना. जबकि 40 की उम्र के बाद बालों का सफेद दिखना नेचुरल है लेकिन 20 और 30 की उम्र में बालों का सफेद होना एक बुरे सपने जैसा है. लेकिन आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज हम आपके लिए कुछ ऐसे टिप्स लेकर आए हैं जिससे आपको बालों के सफेद होने की समस्या से छुटकारा मिल सकता है. चलिए जानते हैं कैसे.


सेमी परमानेंट विधियों का इस्तेमाल- जो बाल सफेद हो गए हैं वह डाई या कलर के अलावा फिर से काले नहीं हो सकते हैं. वहीं ज्यादातर लोग सफेद बालों को छिपाने के लिए हेयर कलर और डाई का इस्तेमाल करते हैं जो आपके बालों को खराब करने का काम करते हैं.


सफेद बालों को इस तरह करें काला-


नेचुरल हेयर कलर- सफेद बालों को छिपाने के लिए बालों में नेचुरल कलर का इस्तेमाल करें. इसके लिए आप हिना मेहंदी का इस्तेमाल कर सकते हैं.


मेहंदी और कॉफी पेस्ट- सफेद बालों को काला करने के लिए मेहंदी एक सुरक्षित तरीका है. यह एक प्राकृतिक कंडीशनर और कलरेंट है. वहीं कॉफी में कैफीन होता है, जिसमें शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट होते हैं. जो बालों को गहरा और चमकदार बनाते हैं. इसे लगाने के लिए पानी को उबाल लें और उसमें एक चम्मच कॉफी मिलाएं. इसे ठंडा होने दें और इस पानी में मेहंदी पाउडर मिलाएं. इसे कम से कम एक घंटे के लिए छोड़ दें. वहीं इसे लगाने से पहले इसमें हेयर ऑयल मिलाएं और बालों पर लगाएं. एक घंटे बाद इसे धो दें.


ये भी पढ़े-दो मुहे बालों से इस तरह पाएं छुटकारा, बाल होंगे हेल्दी


दूध नहीं पीते हैं?इन चीजों का सेवन करके शरीर में कैल्शियम की कमी को करें पूरा


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधितरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.