Hair Care Tips: बालों में रूखापन और डैंड्रफ होना आम समस्या है लेकिन अगर इसको रोका ना जाए तो इससे आपके बालों को काफी नुकसान पहुंच सकता है. बालों में डैंड्रफ होने की वजह से चेहरे पर पिम्पल्स होने का खतरा भी काफी बढ़ सकता है. ऐसे में अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि हम यहां आपको बताएंगे कि कैसे आप नेचुरल तरीके से अपने बालों से रूखापन और डैंड्रफ दूर कर सकते हैं. चलिए जानते हैं.


टी ट्री ऑयल (Tea Tree Oil)


क्या आपको पता है कि टी ट्री ऑयल में एंटी माइक्रोबियल और एंटी इंफ्लेमटरी गुण होते हैं, जिससे बालों में डैंड्रफ समाप्त करने में मदद मिलती है. इसके लिए अगर आप हफ्ते में दो बार टी ट्री ऑयल लगाते हैं तो आपके बालों का रूखापन समाप्त हो सकता है.


नारियल का तेल (Coconut Oil)


ये तो सभी जानते हैं कि नारियल का तेल स्किन और बालों के रूखापन को रोकने में मदद करता है. वहीं अगर आप हफ्ते में 3 बार नारियल का तेल बालों में लगाते है तो डैंड्रफ की समस्या को जड़ से समाप्त कर सकते हैं.


एलोवेरा (Aloe Vera)


एलोवेरा एक ऐसा रमबाण है जो बालों और स्किन को स्वस्थ रखने के लिए रामबाण माना जाता है. इसलिए अगर एलोवेरा को टी ट्री ऑयल के साथ मिलाकर अपने बालों में लगाते हैं तो डैंड्रफ की समस्या को दूर कर सकते हैं.


दही (Curd)


डैंड्रफ की समस्या में दही का इस्तेमाल करना बहुत फायदेमंद होता है. ये रूसी की समस्या को दूर करने के साथ ही बालों की पोषित करने का भी काम करता है.इसके लिए एक कप दही में एक चम्मच बेकिंग सोडा मिला लें और इस पैक को अपने बालों की स्कैल्प में लगाएं. ऐसा आप हफ्ते में 3 बार कर सकते हैं.


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.


ये भी पढ़ें


Hair Care Tips: आपके बाल भी मेहंदी लगाने के बाद होते हैं रूखे, इन हेयर पैक्स को जरूर ट्राई करें


Home Remedies for Grey Hair: सफेद बालों को करना चाहते हैं नेचुरली ब्लैक, इस मैजिकल तेल का करें इस्तेमाल