पंजाबी सिंगर और एक्टर Diljit Dosanjh बोले, ‘मुझे बॉलीवुड स्टार बनने की कोई इच्छा नहीं है’
एबीपी न्यूज़ | 20 Sep 2021 08:02 PM (IST)
दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) ने कहा कि उन्हें किसी ‘सुपरस्टार’ से इंस्ट्रक्शन लेने से कहीं ज्यादा अपनी आज़ादी पसंद है. एक्टर की मानें तो उन्हें म्यूजिक से ख़ास लगाव है.
दिलजीत दोसांझ
Diljit Dosanjh in Bollywood: पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) आज घर-घर में फेमस हैं. दिलजीत दोसांझ ने फिल्म उड़ता पंजाब (Udta Punjab) से बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री की थी. आपको बता दें कि इस फिल्म में दिलजीत के साथ शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) भी नज़र आए थे. यही नहीं, दिलजीत दोसांझ कई अन्य हिट बॉलीवुड फिल्मों जैसे ‘गुड न्यूज़’ में भी अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा चुके हैं. हालांकि, हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में दिलजीत ने बॉलीवुड को लेकर ऐसा कुछ कहा है जिसकी खूब चर्चा हो रही है.
दिलजीत दोसांझ ने कहा है कि उनकी बॉलीवुड स्टार बनने की कोई इच्छा नहीं है. हाल ही में हुए एक इंटरव्यू के दौरान दिलजीत दोसांझ से पूछा गया था कि क्या वो बॉलीवुड में बिताए अपने समय को एन्जॉय कर रहे हैं ? इस सवाल के जवाब में दिलजीत ने कहा कि, ‘वो चुप रहना ही पसंद करेंगे’. दिलजीत ने आगे यह भी कहा कि उन्हें किसी ‘सुपरस्टार’ से इंस्ट्रक्शन लेने से कहीं ज्यादा अपनी आज़ादी पसंद है. एक्टर की मानें तो उन्हें म्यूजिक से ख़ास लगाव है.
इस इंटरव्यू में दिलजीत दोसांझ ने यह भी कहा कि, ‘मुझे कोई सुपरस्टार यह नहीं बता सकता कि यह म्यूजिक नहीं चलता और किसी और का सॉन्ग ज्यादा बेहतर चलेगा’. दिलजीत की मानें तो पंजाबी आर्टिस्ट्स इंडिपेंडेंट होते हैं और वो इसे अपनी आज़ादी मानते हैं. दिलजीत दोसांझ आगे कहते हैं कि म्यूजिक एक ऐसा स्पेस है जहां उन्हें अपनी पसंद का कंटेंट बनाने से कोई नहीं रोक सकता’. इंटरव्यू में बड़ी ही बेबाकी से दिलजीत दोसांझ ने यह भी कहा कि ‘बॉलीवुड में मुझे काम मिले या ना मिले मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता’.