Diabetes Patients Should keep These Things in Mind: हमारे देश में डायबिटीज के मरीजों की संख्या रोजाना बढ़ती ही जा रही है. इसका मुख्य कारण है खराब खानपान और व्यस्त लाइफस्टाइल, जिसके चलते कम उम्र के लोग भी डायबिटीज के शिकार हो रहे है. लेकिन कुछ ऐसी बाते हैं जिसका ध्यान डायबिटीज के मरीजों को रखना चाहिए. जी हां, ऐसे में हम आपको यहां कुछ बातों के बारे में बताएंगे जिन्हें ध्यान रखने से आपकी शुगर कंट्रोल में रहेगी. आइये जानते है-


डाइट और एक्सरसाइज


डायबिटीज होने पर आपको खाने का बहुत ध्यान रखना होता है. डायबिटीज के मरीज को हर 2 घंटे में कुछ खाना चाहिए. इससे आपकी डायबिटीज कंट्रोल रहेगी. इसके अलावा आप अपनी डाइट में सफेद ब्रेड, नूडल्स, चीनी से बनी चीजें आदि शामिल करने से बचें क्योंकि ये डायबिटीज को बढ़ा सकते है. वहीं डायबिटीज के मरीज को एक्सरसाइज करना जरूरी है लेकिन एक्सरसाइज करने से पहले डायबिटीज लेवल को जरूर चेक करें.


डायबिटीज जांच


डायबिटीज के मरीज को रोज डायबिटीज की जांच करनी चाहिए. इससे पता चलता रहता है कि डायबिटीज लेवल हाई है या निम्न. इसलिए डायबिटीज के मरीज डायबिटीज की जांच करने में आलस न दिखाएं.


दवाएं


डायबिटीज के मरीज को डायबिटीज लेवल को कंट्रोल में रखने के लिए सही समय पर दवा खाना बेहद जरूरी है. बता दें कि दवा की कमी से बीमारी का खतरा बढ़ सकता है. इसलिए इसमें लापरवाही न करें.


कॉलेस्ट्रॉल कंट्रोल में रखें


डायबिटीज अच्छे कॉलेस्ट्रोल को कम करता है और हमारे शरीर में खराब कॉलेस्ट्रोल को बढ़ता है. जिससे दिल की बीमारी का खतरा बढ़ जाता है. इसलिए डायबिटीज के मरीज को फास्ट फूड जैसे पिज्जा, बर्गर, और तले हुए स्नैक्स खाने से बचना चाहिए. ये खाने से उनकी शरीर को नुकसान हो सकता है.


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.


ये भी पढ़ें


हल्दी के इन फेस पैक से आता है चेहरे पर निखार, ऐसे करें तैयार


Health Care Tips: अगर पाने हैं खूबसूरत और लंबे नाखून (Nails), तो आपनाएं ये टिप्स