Priyanka Chopra Latest Photoshoot: प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) की सोशल मीडिया पर अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है. इंस्टाग्राम पर उन्हें 67 मिलियन से भी ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. यही कारण है कि जैसे ही प्रियंका कोई भी पोस्ट शेयर करती है, उसे वायरल होने में जरा भी देर नहीं लगती. मंगलवार को प्रियंका ने अपने ताजा फोटोशूट की खास तस्वीरें शेयर की तो देखते ही देखते वो भी सोशल मीडिया पर छा गईं. इन तस्वीरों में प्रियंका के आउटफिट से लेकर हेयरस्टाइल तक के चर्चे खूब हो रहे हैं. 






प्रियंका चोपड़ा ने ये फोटोशूट Vogue Magazine के लिए करवाया है और इसके कवर पेज पर प्रियंका जबरदस्त अंदाज में छा गई हैं. प्रियंका का स्टाइलिश अंदाज इन तस्वीरों में खूब कहर ढा रहा है. इससे पहले भी प्रियंका ने वॉग के लिए शूट करवाया है लेकिन इस बार प्रियंका का स्टाइल काफी जुदा नजर आ रहा है.






प्रियंका इस फोटोशूट में काफी डिफरेंट लग रही है. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए प्रियंका ने ये भी बताया कि 15 साल पहले उन्होंने वॉग के लिए पहली बार शूट कराया था और इस मैगजीन के लिए प्रियंका ने अब 11वीं बार शूट कराया है.






सिर्फ इन्हीं तस्वीरों की वजह से ही नहीं, बल्कि प्रियंका इन दिनों किसी और तस्वीर की वजह से भी खूब चर्चा में है. हाल ही में उन्होंने पति निक जोनस के साथ वीकेंड एन्जॉय करते हुए तस्वीर शेयर की थी और ये तस्वीर सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा चर्चा में है. इस फोटो को देखकर तो प्रियंका चोपड़ा की कजिन परिणीति चोपड़ा भी ऐसी शर्माई कि उन्हें भी शर्म से आंखे बंद करनी पड़ी. परिणीति को प्रियंका को बताना पड़ा कि उनकी फैमिली भी इंस्टाग्राम पर है और उन्हें ऐसी तस्वीर शेयर नहीं करनी चाहिए.






प्रियंका इस तस्वीर में रेड एंड ब्लैक बिकिनी में नजर आ रही हैं और काफी रिलैक्स मूड में भी हैं.