Home Remedies For Hair Fall: आजकल बालों का झड़ना आम समस्या है. बदलते मौसम में ये समस्या और बढ़ जाती है. बारिश के मौसम में बाल तेजी से झड़ते हैं. बढ़ते प्रदूषण और केमिकल वाले हेयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने से भी बाल गिरने लगते हैं. हालांकि सही देखभाल से इसे कम किया जा सकता है. अगर आप भी टूटते बालों से परेशान हैं तो हम आपको कुछ घरेलू नुस्खे बता रहे हैं जो आपके बालों को हेल्दी और मजबूत बनाएंगे. इससे आपके बालों के झड़ने की समस्या भी दूर हो जाएगी.
बाल झड़ने के कारण1- असंतुलित खाना और बिगड़ती लाइफस्टाइल 2- मानसिक तनाव का बढ़ना3- बढ़ती उम्र में हार्मोन में बदलाव4-दवाइयों के साइड इफेक्ट्स5-थायरॉयड की समस्या होना6-जिंक, प्रोटीन बायोटिन की कमी7- फंगल इंफेक्शन या कोई दूसरा इंफेक्शन8- रेडियोथेरेपी या कीमोथेरेपी
बाल झड़ने की समस्या रोकने के लिए घरेलू उपाय1- बालों को धोने से पहले अच्छी तरह से तेल लगाएं. आप नारियल तेल, बादाम तेल, अरंडी का तेल या आंवला के तेल से मालिश करें. 2- बालों को हेल्दी रखने के लिए डाइट में आंवला जरूर शामिल करें. विटामिन सी से भरपूर आंवला खाने से बाल तेजी से बढ़ते हैं और बालों की समस्या दूर होती है.3- बालों के टूटने की समस्या कम करने के लिए मेथी का इस्तेमाल करें. आप मेथी वाला तेल या फिर मेथी से बना हेयर पैक लगाएं. इससे बालों की रीग्रोथ होगी. मेथी में प्रोटीन और निकोटिनिक एसिड पाया जाता है जो बालों के लिए अच्छा है.4- बालों के झड़ने और सफेद होने की समस्या से राहत पाने के लिए प्याज के रस का इस्तेमाल करें. प्याज का रस लगाने से बाल स्वस्थ बनते हैं. इससे हेयर फॉल की समस्या को कम किया जा सकता है. 5- बाल बेजान और रूखे होने पर तेजी से झड़ते हैं. ऐसे में बालों में एलोवेरा जेल लगाएं. इससे हेयर ग्रोथ होगी और बालों का झड़ना कम होगा. इससे बालों का पीएच लेवल भी ठीक रहता है.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें: Monsoon Health Tips: बारिश में रहना है स्वस्थ और सेहतमंद, तो जरूर खाएं ये 5 फल