Easy Recipe of Mango Suji Cake: आम का सीजन (Mango Recipe) शुरू हो चुका है. मार्केट में कई तरह के वेराइटी के आम बिक रहे हैं. आम को फलों का राजा माना जाता है. बच्चे हो या बड़े सभी को आम बहुत अच्छा लगता है. कच्चे आम से लेकर पके हुए आम तक की अलग-अलग कई तरह की डिश (Dishes of Mango) बनाई जाती है. आज हम आपको पके हुए आम के केक की रेसिपी (Cake Recipe) बताने वाले हैं. जी हां पके हुए आम को डालकर आप घप पर शानदार मैंगो सूजी केक (Mango Suji Cake) बना सकते हैं. यह खाने में जितना टेस्टी होता है बनाने में भी उतना ही आसान होता है.
आप बच्चों के लिए मैंगो सूजी केक बना सकती है. उन्हें यह केक बहुत पसंद आएगा. तो चलिए हम आपको मैंगो सूजी केक बनाने के तरीके (Mango Suji Cake Easy Recipe) और इसे बनाने में लगने वाली सामग्री (Mango Suji Cake Ingredients) के बारे में बताने वाले हैं. जानते हैं मैंगो सूजी केक बनाने के तरीके के बारे में-
मैंगो सूजी केक बनाने के लिए चाहिए यह चीजें-सूजी-1 कपआम का पल्प-1 कपतेल-1/4 कपचीनी-3/4 कपबेकिंग पाउडर-1 चम्मचनमक-एक चुटकीपिस्ता-2 चम्मच (बारीक कटा हुआ)
मैंगो सूजी केक बनाने के लिए चाहिए यह चीजें--मैंगो सूजी केक बनाने के लिए सबसे पहले ओवन को प्रीहीट कर दें.-इसके बाद एक बड़ी कटोरी लें और उसमें सूजी, चीनी और बेकिंग पाउडर मिलाएं.-इसके बाद आप लें और उसका प्लप निकाल लें.-इस प्लप को मिक्सर में डालकर पीस लें.-इसके बाद सूजी के मिश्रण में तेल मिलाएं.-आखिर में इसमें आम का पल्प मिक्स करें.-इसके बाद इसमें एक छोटा चम्मच बेकिंग पाउडर डालकर अच्छी तरह मिक्स करें.-इसके बाद केक ट्रे को अच्छी तरह से ग्रीस करके इसमें केक का बैटर डालें.इसके ऊपर से पिस्ता डालें.-इसके बाद इसे बेक कर दें.-20 मिनट तक केक के बेक करें और फिर चाकू लगाकर चेक करें कि केक पूरी तरह से पका है या नहीं.-इसके बाद केक को 30 मिनट तक ठंडा होने दें.-इसके बाद केक को सर्व कर दें.-बच्चों को यह केक बहुत पसंद आएगा.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ये भी पढ़ें-
Summer Recipe: गर्मी के सीजन खुद को ठंडा रखने के लिए बनाएं ककड़ी का रायता, जानें इसे बनाने का तरीका
Kitchen Tips: गर्मियों के सीजन में खाना है कुछ चटपटा, घर पर बनाएं खट्टी-मीठी कच्चे आम की सब्जी