Pineapple Crush Easy Recipe: पाइनएप्पल एक ऐसा फल है जिसका स्वाद खट्टा और मीठा होता है. ऐसे में इसका ड्रिंक बहुत टेस्टी लगता है. ज्यादातर लोग अनानास (Pineapple) केवल स्लाइड करके खाना पसंद करते हैं लेकिन, आप इसकी मदद से बेहद टेस्टी ड्रिंक भी बना सकते हैं. गर्मियों के मौसम में डॉक्टर लोगों को अक्सर कुछ रिफ्रेशिंग खाने का सलाह देते हैं. ऐसे में आप पाइनएप्पल क्रश (Pineapple Crush) बनाकर पी सकते हैं. इसके साथ ही अगर आपके घर में छोटी-मोटी कोई पार्टी है तो उसमें भी सर्व कर सकते हैं.


पाइनएप्पल सेहत के लिए भी बहुत लाभकारी माना जाता है क्योंकि इसमें भारी मात्रा में विटामिन सी (Vitamin-C Rich Food) पाया जाता है. यह आंखों की रोशनी को तेज करने में मदद करता है. तो चलिए हम आपको पाइनएप्पल क्रश बनाने के तरीके (Pineapple Crush Easy Recipe) और इसे बनाने में लगने वाली सामग्री (Pineapple Crush Ingredients) के बारे में बताते हैं-


पाइनएप्पल क्रश बनाने के लिए चाहिए यह चीजें-
पाइनएप्पल-1 कप
नारियल पानी-1 कप
पुदीने के पत्ते-10 से 12
नींबू का रस-1
बर्फ का टुकड़ा-5 से 6 टुकड़ा


पाइनएप्पल क्रश बनाने की विधि-
1. पाइनएप्पल क्रश बनाने के लिए सबसे पहले पाइनएप्पल लें और उसे मिक्सर में डाल दें.
2. इसके बाद इसमें नारियल पानी, नींबू का रस, और पुदीने की पत्ती डालकर पीस लें.
3. इसके बाद इसे एक गिलास में निकालें और उसमें बर्फ का टुकड़ा डालें.
4. आपका ठंडा पाइनएप्पल क्रश तैयार है.
5. इसे ठंडा सर्व करें.


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


ये भी पढ़ें-


Bakrid 2022: भारत में कब मनेगी बकरीद? क्या है इसका इतिहास और धार्मिक महत्व


चेहरे पर गोरापन लाना है तो एमेजॉन से सस्ते में खरीदें ये बेस्ट सेलिंग व्हाइटनिंग क्रीम