Samosa Pizza Chaat Recipe: आप भी अगर अलग अलग डिशेस बनाने और खिलाने की शौकीन हैं तो यह रेसिपी आप ही के लिए है. इसे आप शाम में स्नैक्स के तौर पर सर्व तो कर ही सकती हैं साथ ही बच्चों को लंच में भी फूड की अलग अलग वैरायटी के तौर पर पैक कर सकती हैं. इसे बनाना काफी आसान तो है ही साथ ही ये आपको रेस्तंरा जैसा स्वाद भी देगा. तो आइए जानते हैं कि कैसे आप घर बैठे ही होटल जैसे स्वाद वाले समोसा पिज्जा चाट(Samosa Pizza Chaat ) को तैयार कर सकते हैं.


समोसा पिज्जा चाट बनाने के लिए आवश्यक सामग्री
पिज्जा क्रस्ट 2
बना बनाया समोसा 4
मोजरेला चीज़ ग्रेड किया हुआ आधा कप
इमली खजूर की चटनी
हरी चटनी
मीठी दही
चाट मसाला
हरा धनिया बारिक कटा हुआ
1 बारिक कटा हुआ प्याज
बारीक वाला सेव


समोसा पिज्जा चाट बनाने का तरीका
इसे बनाने के लिए सबसे पहले आप माइक्रोवेव को प्रीहीट कर लें. इसके बाद बेकिंग ट्रे में पार्चमेंट शीट रख कर उस पर पिज्जा क्रस्ट को रख दें. अब सभी समोसे को क्रश कर के पिज्जा क्रस्ट पर फैला दें. अब इस पर ग्रेड किया हुआ चीज को स्प्रेड करें और माइक्रोवेव में रख इसे चीज़ पिघलने तक बेक करें. अब इसे माइक्रोवेव से निकाल कर ठंडा होने दें. अब पिज्जा के स्लाइस कर दें. फिर इस पर खट्टी-मीठी और तीखी चटनी, दही और चाट मसाला को डालें. अब आखिर में टॉपिंग के तौर पर आप इस पर हरा धनिया, प्याज और सेव से सजाएं और लीजिए तैयार है आपका चटाकेदार समोसा पिज्जा चाट.


ये भी पढ़ें-Cheezy Garlic Bread: बच्चों के लिए घर पर ही बनाएं चीज गार्लिक ब्रेड, झटपट हो जाएगी तैयार


Relationship Tips: इन टिप्स की मदद से लापरवाह पार्टनर को बनाएं जिम्मेदार