Crunchy Chocolate Recipe: अपकमिंग क्रिसमस पार्टी में बच्चों के लिए कुछ मीठा और डिलीशियस बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है.  आज हम आपको बताने जा रहे हैं बहुत ही क्रंची और टेस्टी चॉकलेट की रेसिपी जिसे आप आसानी से घर पर बना सकते हैं. अच्छी बात है कि यह चॉकलेट खाने में जितनी टेस्टी है बनाना उतना ही ज्यादा आसान है. इस क्रंची चॉकलेट रेसिपी को आप डार्क और मिल्क चॉकलेट में मुट्ठी भर ड्राई फ्रूट्स और नट्स मिलाकर बना सकते हैं. बच्चें हों या बड़े, चॉकलेट ज्यादातर लोगों का फेवरेट फ्लेवर होता है. बादाम, काजू, किशमिश, चेरी, पिस्ता और खजूर जैसे ड्राई फ्रूट्स और नट्स इस चॉकलेट रेसिपी को और भी स्वादिष्ट बना देंगे. आप इस चॉकलेट को छोटे चॉकलेट मोल्ड्स में बना सकते हैं या मिश्रण से चॉकलेट बार भी बना सकते हैं. आप इसमें टूटी फ्रूटी के टुकड़े डाल सकते हैं और एक्स्ट्रा टेस्ट के लिए हेज़लनट भी डाल सकते हैं. तो चलिए देर न करते हुए जानते हैं क्रंची चॉकलेट की इजी रेसिपी.

 

क्रंची चॉकलेट बनाने के इंग्रेडिएंट्स 


  • 200 ग्राम डार्क चॉकलेट

  • 200 ग्राम मिल्क चॉकलेट

  • 20 ग्राम बादाम

  • 20 ग्राम काजू

  • 20 ग्राम पिसे हुए खजूर

  • 10 ग्राम पिस्ता

  • 10 ग्राम सूखी चेरी

  • 10 ग्राम किशमिश


 


क्रंची चॉकलेट कैसे बनाएं-

 

ड्राई फ्रूट्स काट लें 

सभी ड्राई फ्रूट्स काट लें.  अब इन्हें छोटे-छोटे टुकड़ों में काटें. 

 

चॉकलेट को पिघलाएं

एक बाउल में मिल्क चॉकलेट और डार्क चॉकलेट कंपाउंड लें.  चॉकलेट को पिघलाने के लिए डबल बॉयलर मेथड का इस्तेमाल करें.

 

इंग्रेडिएंट्स को मिक्स करें 

अब इस पिघले हुए मिश्रण में कटे हुए ड्राई फ्रूट्स और नट मिला दें.

 

चॉकलेट को फ्रीज करें

एक सिलिकॉन मोल्ड लें और उसमें चॉकलेट का मिश्रण भरें. अब इसे कम से कम दो घंटे के लिए फ्रिज में रख दें.

 

सर्व के लिए तैयार

एक बार सेट हो जाने पर, आपकी क्रंची और डिलिशियस क्रिस्पी चॉकलेट अब सर्व करने के लिए तैयार है.

 

ये भी पढ़ें-