Christmas 2021 Christmas Marshmallow Pop Recipe: आज 24 दिसंबर के दिन यानी क्रिसमस ईव (Christmas Eve) है. ऐसे में में सभी घरों में इस क्रिसमस के त्योहार (Preparations of Christmas) की तैयारी बड़े जोरों शोरों से चल रही है. लोग क्रिसमस और नये साल (New Year 2022) के फेस्टिव मूड में आ चुके हैं. क्रिसमस  (Christmas) का नाम सुनते ही सांटा क्लॉज, ढेर सारे गिफ्ट्स (Christmas Gifts), क्रिसमस ट्री (Christmas Tree) और केक (Christmas Cakes) की ख्याल सबसे पहले दिमाग में आता है. इस त्योहार पर लोग अलग-अलग तरह के कई व्यंजन बनाते हैं. आज हम आपको क्रिसमस मार्शमैलो पॉप की आसान रेसिपी बताने वाले हैं. यह क्रिसमस में सबसे ज्यादा बनाए जाने वाले रेसिपीज में से एक हैं. तो चलिए जानते हैं इसे बनाने के आसान तरीके के बारे में-


क्रिसमस मार्शमैलो पॉप के लिए चाहिए ये चीजें-
मार्शमैलो-10
मिल्क चॉकलेट-50 ग्राम
वाइट चॉकलेट-50 ग्राम
केक पॉप स्टिक्‍स-10


क्रिसमस मार्शमैलो पॉप बनाने का तरीका-
-क्रिसमस के खास त्योहार पर क्रिसमस मार्शमैलो पॉप बनाने के लिए अपनी पसंद का कोई भी साइड का मार्शमैलो लें.
-यह मार्केट में अलग-अलग साइज और फलेवर्स में आते हैं.
-आप अपनी पसंद के कोई भी फ्लेवर का चुनाव कर सकते हैं.
-इसके बाद  मार्शमैलो पॉप को केक पॉप स्टिक डालें.
-इसके बाद मिल्क चॉकलेट (Milk Chocolate) और वाइट चॉकलेट (White Chocolate) को पिघला लें.
-इसके बाद मार्शमैलो को मिल्क चॉकलेट डिप करें.
-इसके बाद दो मिनट वेट करें.
-इसके बाद मार्शमैलो को वाइट चॉकलेट से डिप करें.
-आपका क्रिसमस मार्शमैलो पॉप तैयार है. आप चाहें तो इसे किसी भी तरह से डेकोरेट कर बच्चों के सामने पेश कर सकते हैं.


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.