Ubtan For Winter:सर्दियों में चेहरे की देखभाल करना बहुत ही मुश्किल काम होता है, क्योंकि सर्दियों के मौसम में स्किन और भी ज्यादा सेंसिटिव हो जाती है. सर्द हवाएं और कम पानी के पीने से हाइड्रेशन की कमी स्किन को ड्राई बना देती है. त्वचा रूखी और बेजान हो जाती है इसका ग्लो भी चला जाता है, ऐसे में कई महिलाएं हैं अपने ब्यूटी को बरकरार रखने के लिए पार्लर में फेशियल कराती हैं या फिर महंगे-महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट यूज करती हैं, लेकिन केमिकल से भरी इन चीजों से रिजल्ट कम और साइड इफेक्ट का खतरा ज्यादा रहता है.अगर आप भी सर्दियों में ऐसी कोई भी प्रॉब्लम से जूझ रही हैं तो आपको बरसो से चली आ रही पारंपरिक सौंदर्य को निखारने वाले चंदन के उबटन का इस्तेमाल करना चाहिए. इसमें अन्य चीजों को मिलाकर आप चेहरे को वो नमी और पोषक तत्व मिल सकती हैं जिसकी आपके स्किन की जरूरत होती है.चंदन के पोषक तत्व स्किन को डीप क्लीन करने और मॉइश्चराइज करने में मदद करते हैं, इससे पिंपल और एक्ने की भी समस्या खत्म होने में मदद मिल सकती है. जानते हैं इसके बारे में


सामग्री



  • चंदन पाउडर:1 चम्मच

  • बेसन :1 चम्मच

  • हल्दी पाउडर :1/2 चम्मच

  • कच्चा दूध: पेस्ट बनाने के लिए


उबटन बनाने का तरीका



  • चंदन पाउडर हल्दी और बेसन को एक कटोरी में अच्छी तरह से मिला दीजिए.

  • इस पाउडर में कच्चा दूध मिलाकर एक स्मूथ पेस्ट बनाएं.

  • चंदन हल्दी के उबटन चेहरे पर लगा के 20 से 25 मिनट तक रखें.

  • सूखने के बाद स्क्रब की तरह क्लीन करें.

  • ड्राई स्किन के लिए आप ये उबटन सप्ताह में 2 बार इस्तमाल कर सकते हैं.


ऑयली स्किन के लिए चंदन वाला उबटन ऐसे बनाएं


सामग्री



  • चंदन का पाउडर :2 से 3 छोटी चम्मच

  • तिल का तेल:1 चम्मच

  • हल्दी: एक चुटकी


पैक बनाने की विधि



  • चंदन का पाउडर, तिल का तेल और हल्दी को एक कटोरी में डालकर अच्छी तरह से मिला लें.

  • इस पेस्ट को अच्छे से मिलाएं जब तक यह एक अच्छा सा पेस्ट ना तैयार हो जाए.

  • इस पेस्ट को चेहरे को पानी से क्लीन करने के बाद लगाएं.

  • जब पेस्ट चेहरे पर अच्छी तरह से सूख जाए तो इसे नॉर्मल पानी से धो लें.

  • धोने के बाद चेहरे पर मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करें.