सोनम कपूर जितनी बेहतरीन एक्टर हैं, उतनी ही फैशन को लेकर दीवानी भी हैं. समय-समय पर वे किसी प्रोफेशनल की तरह अलग-अलग तरह के लेटेस्ट और स्टाइलिश आउटफिट्स कैरी कर सुर्खियां बटोर लेती हैं. फिर चाहे वो कोई अट्रेक्टिव सी मिनी ड्रेस हो या रेड कार्पेट पर कैरी करने लायक गाउन, फैशन दिवा सोनम किसी भी लुक को परफेक्शन के साथ कैरी करती हैं.


अपनी हसीन तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर कर सोनम अपने फैन्स को विजुअल ट्रीट देती रहती हैं. उनकी ग्लैमरस इंस्टा-डायरी उनके फैन्स के लिए स्टाइल इंस्पिरेशन के खजाने से कम नहीं हैं. सोनम की लेटेस्ट पोस्ट भी इनमें ही शुमार है, जिनमें उनके भीतर की फैशनिस्टा खुलकर बाहर आई है. इन दो अलग-अलग स्टाइलिश लुक्स में सोनम बेहद खूबसूरत लग रही हैं.


सोनम कपूर का स्टाइलिश समर लुक


बुधवार को, सोनम ने अपने फैन्स को मिडवीक ट्रीट देते हुए इंस्टाग्राम पर शानदार पिक्स की एक सीरीज अपलोड की. रांझणा एक्ट्रेस ने इन्हें कैप्शन दिया, "मैं वह बन सकती हूं जो मैं चाहूं.. क्योंकि मैं अपनी लाइफ का सबसे अच्छा समय बिता रही हूं" उनका चिक आउटफिट फैशन ब्रांड हुइशान झांग ने तैयार किया है और इसमें एक अट्रेक्टिव व्हाइट शेड, रफल्ड डिटेलिंग और नोच्ड लैपल्स के साथ एक फुल स्लीव्स वाली जैकेट है. ओम्फ टच देने के लिए उन्होंने इसे मैचिंग पेंसिल स्कर्ट के साथ पेयर किया.


अपनी टैलेंटेड फैशन स्टाइलिस्ट बहन रिया कपूर की सहायता से, सोनम ने अपने लुक को डायमंड स्टड इयररिंग्स, एक मिनी ब्लैक हैंडबैग और व्हाइट पंप्स के पेयर जैसी एसेसरी से परफेक्टली कंप्लीट किया.


हेयर स्टाइलिस्ट हृषिकेश नस्कर की मदद से, सोनम ने अपने लंबे और खूबसूरत बालों को सॉफ्ट कर्ल में स्टाइल किया. सोनम ने अपनी हेयर स्टाइल को इस तरह लिया है कि उन्हें बीच में खुला छोड़ दिया ताकि वह खूबसूरती से उनके कंधों से नीचे गिर सकें और उनके लुक को पूरा कर सकें. मेकअप आर्टिस्ट महक ओबेरॉय की मदद से सोनम न्यूड आईशैडो, स्मज्ड आईलाइनर, मस्कारा से कवर्ड आईलेशेज, डार्क आईब्रो, कंटूर चीकबोन्स, ब्लश्ड चीक, ल्युमिनस हाइलाइटर और न्यूड लिपस्टिक के शेड में परफेक्टली डेक्ड अप नजर आ रही हैं. 


उनकी दूसरी ड्रेस में कॉलर वाली नेकलाइन और फोल्डेड स्लीव्स वाली एक व्हाइट शर्ट शामिल है. उन्होंने इसे एक चिक वाइब देने के लिए बड़े फ्लेयर पैटर्न वाली आसमानी-नीली साटन स्कर्ट के साथ कैरी किया. ब्लैक सनग्लासेज और ब्राउन हैंडबैग के साथ सोनम एक ट्रू दिवा जैसी नजर आ रही थीं. सोनम के दोनों ही लुक्स काफी जबरदस्त हैं, गर्मियों के लिए बिल्कुल बेस्ट हैं.






उन्होंने अपने इस लुक को न्यूड लिपस्टिक, मस्कारा से कवर्ड आईलेशेज, कंटोर्ड चीकबोन्स, ब्लश्ड चीक, डेवी बेस, न्यूड लिपस्टिक और नीट बन के साथ अपना स्टाइलिश लुक पूरा किया.