अगर आपको यह पता चल जाए कि किस तरह के कपड़े के साथ किस तरह की ज्वैलरी पहननी चाहिए और किस तरह के हेयरस्टाइल्स कैरी करने चाहिए, तो आप हर बार एक परफेक्ट और स्टाइलिश  दिख सकते हैं. हालांकि, बहुत कम ही लोग इसकी जानकारी रखते हैं. अगर आप भी खुद को परफेक्टली कैरी करने की इच्छा रखती हैं, तो यहां कुछ बातें बताई गई हैं, जिनका आपको विशेष ध्यान रखना चाहिए. 


सबसे अलग और खूबसूरत दिखने के टिप्स एंड ट्रिक्स



  • अगर आप स्लिम दिखना चाहती हैं, तो सिंगल डार्क कलर के कपड़े पहनें. जैसे नेवी ब्लू या ब्लैक सबसे अच्छा ऑप्शन है.

  • चेहरे को पतला दिखाना चाहती हैं, तो फेस स्लिमिंग सनग्लासेज का इस्तेमाल करें. अगर आपका चेहरा हैवी है, तो चौड़ा रेक्टैग्युलर शेप का सनग्लास आपको स्लीक लुक देगा. 

  • अगर चेहरे और बॉडी को स्लिम लुक देना है, तो लंबे आकार की स्लीक जूलरी चूज करें. 

  • वहीं, अगर आपकी गर्दन छोटी है, तो हेयरस्टाइल के लिए बालों को पीछे की तरफ हाई पोनीटेल बांधें. इससे गर्दन का आकार लंबा और स्लिम लगेगा. 

  • इसके अलावा शॉर्ट्स की जगह पर क्रैपीज को चुनें. यह आपको स्लिम लुक देगा. क्रेपीज न तो बहुत ऊंची हो, नहीं बहुत लंबी. 

  • डेनिम डार्क या ब्लैक कलर सिलेक्ट करें. रंगों से खेलकर भी आप अपना लुक बदल सकती हैं. जैसे, शरीर के जिन भागों को आप उभारना चाहें या जहां लोगों का ध्यान आकर्षित करना चाहें, वहां पिंक या यलो कलर का प्रयोग करें और उन्हें ब्लैक, ब्राउन या नेवी ब्लू जैसे डार्क कलर्स के साथ पेयर करें.

  • ऐसे कपड़े चुनें जिसमें लंबे स्ट्राइप्स हों. ये आपके फिगर को लंबा और पतला दिखाने में मदद कर सकती है. 

  • फिट कपड़े पहनें. फिटेड कपड़े आपके नेुरल शेप को दिखाने में मदद करेंगे और आप पतले भी दिखेंगे. बैगी कपड़ों से बचें क्योंकि इससे आप बड़े दिख सकते हैं.

  • कपड़ों को बेल्ट के साथ एक्सेसरीज़ करें. बेल्ट आपकी कमर को कसने में मदद कर सकते हैं और छोटी कमर का इल्यूजन पैदा कर सकते हैं. ड्रेस या ब्लाउज और पैंट के साथ बेल्ट को स्टाइल करें.