बिग बॉस 14 की कंटेस्टेंट और टीवी एक्ट्रेस जैस्मीन भसीन अपने अतुलनीय सुंदरता और एलिगेंट स्टाइल के कारण बहुत से लोगों की पसंदीदा हैं.इन दिनो वे अपने बॉयफ्रेंड एली गोनी और उनके परिवार संग मॉरीशस में छुट्टियां मना रही हैं, जिसकी तस्वीरें एक्ट्रेस ने फैंस के साथ शेयर की हैं. इन पिक्स में वह एक से बढ़कर एक स्टाइलिश और समर वाइब देने वाली खूबसूरत आउटफिट्स में नजर आ रही हैं, जिससे आप अपने वैकेशन के लिए फैशन टिप्स ले सकते हैं. आइये एक नजर डालते हैं एक्ट्रेस के वैकेशन लुक्स पर.


जैस्मिन भसीन का समर वैकेशन लुक


एक्ट्रेस ने अपने इंस्टा हैंडल से कई पिक्स पोस्ट की हैं, जिसमें वे अलग-अलग तरह के स्टाइलिश आउटफिट्स में नजर आ रही हैं. सबसे पहली तस्वीर में उन्होंने ऑफ-शोल्डर वनपीस जम्पसूट में देखा जा सकता है. इस ग्रीन ड्रेस पर व्हाइट कलर से पत्तेदार प्रिंट की गई है, जो एक ट्रॉपिकल वाइब दे रहा है. इस दौरान जैस्मिन बिना किसी मेकअप या एक्सेसरीज के नजर आ रही हैं. उन्होंने बालों को भी खुला छोड़ रखा है, हालांकि, कान पर उन्होंने एक खूबसूरत फूल को जोड़ा.




जैस्मिन भसीन का दूसरा लुक भी एक परफेक्ट समर वाइब दे रहा है. उन्होंने इस तस्वीर में व्हाइट कलर की ड्रेस पहन रखी है, जिसपर मल्टीकलर की फ्लोरल प्रिंट की गई है. इसके साथ उन्होंने गले में एक सिंपल चेन और हाथ में साधारण सा ब्रेसलेट कैरी किया. बालों को साधारण रखते हुए खुला छोड़ दिया और होठों पर हल्का लिप टिंट अप्लाई करके अपना समर लुक पूरा किया.




एक अन्य तस्वीर में वह व्हाइट टी-शर्ट  में नजर आ रही हैं. इस प्रिंटेड टी के साथ उन्होंने आंखों पर वाइड सनग्लासेज लगाया.सिंपल बाल और नोमेकअप लुक के साथ चेहरे पर मुस्कान लिए जैस्मिन भसीन बेहद प्यारी नजर आईं.




इसके अलावा एक खूबसूरत सनसेट का आनंद लेने के लिए उन्होंने सफेद रंग की शर्ट ड्रेस को कैरी किया, जिसके फ्रंट साइड पर मल्टीकलर प्रिंट किया गया है.




वहीं, अपने जंगल सफारी लुक के लिए जैस्मिन ने मल्टीकलर फ्लोरल प्रिंट वाले रैप स्कर्ट को चुना, जिसके साथ ब्लू कलर की ग्राफिक टी-शर्ट को स्टाइल किया. इसे थोड़ा कूल बनाने के लिए एक्ट्रेस ने नीचे से नॉट बांधा. साथ में ब्लैक स्नीकर्स, गले में मल्टीकलर बीड्स वाले नेकलेस और कैजुअल पोनी टेल के साथ एक्ट्रेस ने अपना लुक पूरा किया.




अगर आप भी इस समर सीजन घूमने का प्लान बना रही हैं, तो कपड़ों को चुनने से पहले इस आर्टिकल की मदद जरूर लें.