Skin care tips for men to get clear skin: जब-जब स्किन केयर की बात आती है तो एक आम धारणा होती है कि महिलाएं ही अपनी त्वचा के लिए ज्यादा फिक्रमंद रहती हैं. वहीं पुरुषों का रवैया स्किन केयर के प्रति गंभीर नहीं होता. ये सोच ठीक नहीं है और पुरुष भी कुछ सिंपल तरीकों का इस्तेमाल करके क्लीन और क्लियर स्किन पा सकते हैं.


सफाई है बेहद जरूरी –


जब आप सड़क पर चलते हैं या जब सूरज की रोशनी आप पर पड़ती है तो वो ये नहीं देखती कि आप महिला हैं या पुरुष और दोनों को ही एक सा नुकसान पहुंचाती है. इसलिए अपनी स्किन पर आने वाले डर्ट, पॉल्यूटेंट्स, सीबम और ऑयल जैसी चीजों से मुक्ति पाने के लिए सबसे जरूरी है चेहरे की सफाई. अपनी स्किन के मुताबिक कोई अच्छा फेसवॉश चुनें और दिन में दो बार चेहरे को ठीक से साफ करें. कम से कम बाहर से आने के बाद ये स्टेप जरूर फॉलो करें.




सीटीएम आपके लिए भी है जरूरी –


जैसे महिलाओं के लिए क्लीजिंग, टोनिंग और मॉइश्चराइजिंग रूटीन जरूरी होती है वैसे ही पुरुषों के लिए भी ये जरूरी है. मुंह धोकर टोनर स्प्रे करें और कोई अच्छा मॉइश्चराइजर जरूर लगाएं. धूल और गंदगी हटाने के लिए इस्तेमाल किए गए साबुन से चेहरे के जो नेचुरल ऑयल हट जाते हैं उन्हें वापस लाना जरूरी है.


रात में करें त्वचा की देखभाल –


अगर दिन में आपके पास समय नहीं होता तो रात में एक अच्छा स्किन केयर रूटीन फॉलो करें. मुंह धोकर टोनर लगाएं, इसके बाद सिरम और अंडरआई क्रीम. अंत में मॉइश्चराइजर से सिरम के गुण सील कर दें और सो जाएं. याद रखें अपने लिए मेन के लिए खासतौर पर बनाए गए प्रोडक्ट्स का ही इस्तेमाल करें. पुरुषों की स्किन का टेक्सचर अलग होता है उन्हें महिलाओं के प्रोडक्ट्स फायदा नहीं देते.




कभी-कभी ये भी करें-


जब खाली समय मिले तो अपनी स्किन को अच्छी डोज़ दें और सलून जाएं. फेशियल से लेकर स्पा तक का सेलेक्शन करें और स्किन को वो स्पेशल टच जरूर दें जिसका इफेक्ट लांग टर्म में दिखता है. तो अगली बार केवल बाल कटाने और दाढ़ी बनवाने के लिए नहीं फेशियल कराने और हेयर स्पा लेने के लिए भी सलून का रुख करें. आपकी त्वचा आपको धन्यवाद बोलेगी.




यह भी पढ़ें:


अपनी फिटनेस के लिए सुबह उठते ही Kriti Kharbanda करती हैं ये एक काम, जानें उनका Diet Plan 


Health Care Tips: अखरोट के इस फेस पैक से पाएं चेहरे पर ग्लो, जानें बनाने का तरीका