अगर कोई एक चीज है जिस पर फैशन लवर्स की सहमती एक होती है, तो वह डेनिम का सदाबहार और मल्टीपर्पज होना. आज मार्केट में कई तरह डेनिम आउटफिट्स मौजूद हैं, जिन्हें आप अक्सर सेलेब्स को भी स्टाइल करते हुए देखते होंगे. फ्लेयर्ड पैंट से लेकर मिडी और जम्पसूट तक, डेनिम अपने आप में लोगों की अलग-अलग पसंद है. हालांकि, यह एक ऐसा फैब्रिक है, जिसपर अक्सर चर्चा होती रहती है. ब्लू के अलावा मार्केट में अब कई तरह के डेनिम्स उपलब्ध हैं. 
जहां कुछ लोग आज भी क्लासिक ब्लू डेनिम को पसंद करते हैं, तो वहीं कुछ लोग इसके साथ एक्सपेरिमेंट करना पसंद करते हैं. इस बीच एक्ट्रेस शनाया कपूर ने डेनिम लुक में अपनी कुछ पिक्स पोस्ट की हैं, जिनसे आप समर फैशन टिप्स ले सकती हैं. आइये देखते हैं.


शनाया का ऑल डेनिम लुक


शनाया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक नया डंप पोस्ट किया, जिसमें इस बार उसका ईजी और अट्रैक्टिव ऑल-डेनिम लुक देखने को मिल रहा है. इनमें वह ऊपर से नीचे तक ऑल डेनिम लुक में नजर आ रही हैं. यहां तक कि उन्होंने हैंड बैग को भी नहीं बख्शा! इससे पहले कि हम उसके कैजुअल कूल लुक को डिकोड करें, शनाया की लेटेस्ट पिक्स को देखते हैं. 


स्टार किड शनाया कपूर अब खुद भी एक्ट्रेस बनने की राह पर निकल पड़ी हैं और सोशल मीडिया पर उन्हें लाखों लोग फॉलो भी करने लगे हैं, जो उनके फैशन को फॉलो भी करते हैं. ऐसे में उनका लेटेस्ट अवतार को भी नेटिजेंस से काफी प्यार मिल रहा है. उन्होंने इस तस्वीर में पोलो राल्फ लॉरेन डार्क वॉश स्ट्रेट फिट डेनिम शर्ट पहनी हुई है, जिसकी कीमत आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक 17,000 रुपये है. उन्होंने शर्ट को फिटेड जींस के साथ पेयर किया, जिससे पुराने डेनिम-ऑन-डेनिम कॉम्बो का लुक क्रिएट हुआ.






इतना ही नहीं उन्होंने अपने डेनिम लुक को केवल कपड़ों ही नहीं बल्कि नेवी डेनिम वॉलेट ऑन चेन गोल्ड हार्डवेयर हैंडबैग के साथ पेयर किया है, जिसने उनके फैशन गेम को एक लेवल और बढ़ा दिया है. इसी के साथ उन्होंने डेनिम मोनोक्रोम लुक क्रिएट किया. 


ट्रेंडी डेनिम लुक से लेकर कम्फी और स्टाइलिश समर आउटफिट तक, शनाया को निश्चित रूप से नए लुक और स्टाइल के साथ एक्सपेरिमेंट करना पसंद है. यहां तक कि अपने फैशन वीक पहनावे के साथ अपने हाई फैशन लुक को अगले स्तर पर ले जा रही हैं. शनाया के इस ऑल डेनिम लुक को भी अपना सकती हैं और अपने वीकेंड्स को और स्टाइलिश बना सकती हैं.