Grooming Tips For Men: पार्टी में जाने के लिए अच्छे जूते कपड़े और ठीक ठाक हेयर स्टाइल होने जरूरी है, इसके बाद तो सब कुछ एकदम मस्त और परफेक्ट है... अमूमन पुरुष ऐसा ही सोचते हैं, लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है आपको इसके बाद भी अपने लुक के साथ बहुत कुछ करने की जरूरत है तब जाकर कहीं आप अच्छे लगेंगे. दरअसल, आपको सही ग्रुमिंग टिप्स की जरूरत है. यह आपके स्टाइल का एक बहुत ही जरूरी हिस्सा है. सही ग्रुमिंग टिप्स अपनाकर आप पार्टी की शान बन सकते हैं आइए जानते हैं वो कौन से ग्रुमिंग टिप्स है


पुरुषों के लिए ग्रूमिंग टिप्स


एक्सफोलिएट करें-पार्टी में सबसे पहले किसी चीज पर नजर जाती है तो वो है आपका चेहरा, इसलिए कोशिश करें कि स्किन डल ना दिखाई दे. एक दिन पहले स्किन को एक्सफोलिएट कीजिए. इससे डेड स्किन हटती है,स्किन में बसी गंदगी भी बाहर हो जाती हैं.इसके लिए या तो आप होममेड स्क्रब का इस्तेमाल करें या फिर किसी अच्छे ब्रांड का स्क्रब लें इसे फॉरहेड, गाल, चिन और नाक पर उंगली की टिप से मसाज करें.


नाखून जरूर काटें अक्सर हम कपड़े, जूते, बालों पर प्रॉपर ध्यान देते हैं, लेकिन छोटी सी चीज हमेशा ध्यान से निकल जाती है वो ये है नाखून की साफ सफाई, कान या नाक के बाल. कोशिश करें कि शॉवर लेने से पहले ही नाखून काट लें.


सिरम लगाएं-पार्टी में जाने से एक रात पहले स्किन केयर जरूर कीजिए. आप  ब्राइटनिंग सिरम को लगा कर सो जाएं. इससे स्किन में चमक भी आती है और हाइड्रेशन भी मिल जाता है.


शीट मास्क का इस्तेमाल-पार्टी में जाने से एक-दो घंटे पहले शीट मास्क चेहरे पर अप्लाई करें. इससे चेहरे से थकावट तुरंत दूर हो जाएगी. इसका असर आप के लुग पर अलग से दिखाई देगा.


ओरल हेल्थ भी जरूरी-पार्टी में जाने से पहले ओरल क्लीनिंग भी करना जरूरी होता है, ताकि आपके मुंह से किसी तरह की बदबू ना आए और आपका मुंह भी फ्रेश लगे. कई बार आपका ओवरऑल लुक एकदम परफेक्ट होता है लेकिन बैड स्मेल की वजह से लोग आप से दूरी बनाने लगते हैं.


हेयर कट और बियर्ड ट्रिम है जरूरी- पार्टी में जाने से पहले हेयरकट जरूर करवाएं. बियर्ड को भी ट्रिम करवाएं.ये इसलिए है क्योंकि इससे आपका लुक अच्छा लगने लगता है. आपको इन दोनों ही मामले में कोई भी अनोखा प्रयोग करने की जरूरत नहीं है, बस अच्छा सा हेयर स्टाइल चुने और हल्का सा दाढ़ी ट्रिम करवा लें. इससे आपका लुक बिल्कुल फ्रेश लगने लगेगा.


लॉन्ग लास्टिंग परफ्यूम -पार्टी में जा रहे हैं तो यह सुनिश्चित कर लें कि आप ऐसा परफ्यूम इस्तेमाल करें जो लंबे समय तक चले, ताकि आप काफी देर तक फ्रेश महसूस कर पाएं और आपके आसपास का वातावरण भी अच्छा और खुशनुमा हो.


ये भी पढ़ें: Infertility: घर में नहीं गूंज पा रही बच्चे की किलकारी? बांझपन का सता रहा डर? तो आज ही छोड़ दें अपनी ये 5 आदतें