मौनी रॉय अपनी फिटनेस और कर्वी फिगर के साथ स्टाइलिश लुक्स को लेकर भी फैंस के बीच चर्चा का विषय बनी रहती हैं. उनकी इंस्टाग्राम प्रोफाइल फैशन लवर्स के लिए किसी खजाने से कम नहीं है. चाहे वेस्टर्न हो या इंडियन वियर एक्ट्रेस हर लुक को परफेक्शन के साथ कैरी करती हैं. इस बीच उनका एक और लुक वायरल हो रहा है, जिसमें वह शानदार सुनहरी साड़ी में नज़र आ रही हैं. आइये मौनी की लेटेस्ट तस्वीरों पर नजर डालते हैं और उनसे कुछ फैशन टिप्स लेते हैं.


मौनी रॉय का गोल्डन साड़ी लुक


मौनी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से कुछ तस्वीरें शेयर कर फैंस को एक प्यारा सा सरप्राइज दिया, जिससे उनका वीकेंड और भी स्पेशल हो गया है. एक्ट्रेस ने अपने लेटेस्ट फोटोशूट से तस्वीरों की एक सीरीज शेयर की है, जिसको उन्होंने कैप्शन दिया, "माई फ्रंट रो क्लिच." पोस्ट में वह सुनहरी साड़ी में एक राजकुमारी की तरह दिखाई दे रही हैं.


इस गोल्डन कलर की सैटिन साड़ी में मौनी का लुक काफी रॉयल और रिच लग रहा है, जिसके बॉर्डर पर बारीक गोल्डन सेक्विन कढ़ाई कई गई है. साड़ी को बेहद खूबसूरती और सफाई के साथ लपेटा गया है, वहीं साड़ी के पल्लू को फ्री प्लेट रखते हुए कंधों से खूबसूरती से नीचे उतारा गया है. साथ में बिना आस्तीन वाले ब्राउन कलर के स्ट्रैपी ब्लाउज के साथ उन्होंने साड़ी लुक को पूरा किया.


एक्सेसरीज के लिए उन्होंने गोल्डन स्टेटमेंट इयररिंग्स की एक जोड़ी पेयर की, वहीं कलाई पर एक खूबसूरत सोने का कंगन, उंगली के चारों ओर एक मल्टीपल रिंग और सुनहरे हाई हील्स की एक जोड़ी के साथ अपने स्टाइलिश ट्रेडिशनल लुक को पूरा किया.






 


मेकअप के लिए मौनी ने न्यूड आईशैडो, स्मज्ड आईलाइनर, मस्कारा भरी पलकें, आंखों पर काजल, गहरी भौहें, कंटूर चीकबोन्स, चमकदार हाइलाइटर, गुलाबी गाल और न्यूड लिपस्टिक को चुना. वहीं, हेयर स्टाइल के लिए उन्होंने सॉफ्ट कर्ल को चुना, जिसे मिडिल पार्टिंग कर खुला छोड़ दिया, जिससे कि ये खूबसूरती से उनके कंधों से नीचे गिर सकें और उसके आकर्षक लुक को बेहतरीन तरीके से पूरी कर सकें. आने वाली वेडिंग सीजन के लिए आप मौनी के इस लुक आसानी से रीक्रिएट कर सकती हैं.