मौका कोई भी हो, हर लड़की खुद को सबसे अलग और खास दिखाना चाहती है. ऐसे में ट्रे़डिशनल और वेस्टर्न आउटफिट के साथ क्या और किस तरह की ज्वैलरी पहनें यह एक बड़ा सवाल रहता है. अगर आपके साथ भी ऐसा होता है, तो परेशान न हों क्योंकि हम आपके लिए आलिया भट्ट इंस्पायर्ड कुछ स्टेटमेंट ज्वैलरी टिप्स लेकर आए हैं, जो आपके कई सवालों का जवाब देंगे. इसके अलावा आपको कुछ बेसिक ज्वैलरीज के बारे में भी बताएंगे, जिन्हें अगर आप अपने साथ रखती हैं, तो ये आपके हर लुक को कॉम्पलिमेंट करेंगे और हर तरह की आउटफिट पर आसानी से मैच करेंगे.


इस करह की ज्वैलरीज को वॉर्डरोब में जरूर करें शामिल


1. ग्लैम स्टेटमेंट इयररिंग्स: 


आपको अपनी ज्वैलरी बॉक्स में बोल्ड इयररिंग्स जरूर रखने चाहिए, क्योंकि यह आपके लुक में ग्लैमर ऐड करने के साथ ही लुक को एकदम से हाइलाइट कर देते हैं. क्रिटिकल डिज़ाइन वाले बड़े आकार के हुप्स या कलरफुल रत्नों से सजे झूमर झुमके या फिर ब्लैक ऑक्सिडाइज्ड ईयरिंग्स को जोड़ियों को साथ रखें. आलिया भट्ट ने वेस्टर्न से लेकर इंडियन तक हर आउटफिट के साथ हिसाब से ईयरिंग्स को पेयर किया है. आप एक बेसिक ज्वैलरी के रूप में हूप्स और बड़े झुमके जरूर साथ रखें.






2. लेयर्ड नेकलेस: 


ऐसा जरूरी नहीं कि आप हर बार कपड़े से मैचिंग नेकपीस ही चुनें. आपके पास कुछ चोकर सेट या लेयर्ड नेकलस है, तब भी आप इसे हर तरह की ड्रेस के साथ कैरी कर सकती हैं. इंडियन और वेस्टर्न दोनों तरह की ड्रेस के लिए पर्ल ज्वैलरी बेस्ट है. वहीं, ट्रेडिशनल लुक के लिए कुंदन जड़े चोकर सेट ट्रेंड में हैं. आप आलिया भट्ट की दोनों ही तस्वीर से अंदाजा लगा सकती हैं. 




3. कड़े या फिर चूड़िया:


जब कलाइयों को सजाने की बात आती है, तो हम हर बार चूड़ियों पर आकर रुक जाते हैं. जबकि आप कुछ स्टेटमेंट बैंगल्स या फिर ब्रेसलेट को स्टाइल कर सकती हैं. इसके अलावा एक परफेक्ट देसी वाइब के लिए आप ब्लैक ऑक्सिडाइज्ड कंगन को अपने ज्वैलरी बॉक्स में कैरी करें. आलिया भट्ट ने दो अलग तरह की ड्रेस के लिए अलग के तरह की एक्सेसरीज कैरी की है.






4. बोल्ड स्टेटमेंट रिंग्स:


बेशक, स्टेटमेंट रिंग आपके पूरे लुक को एन्हांस कर सकता है. अगर आपने ज्वैलरी के नाम पर कुछ भी कैरी नहीं किया है, तो उंगलियों में सजी केवल स्टेटमेंट रिंग्स सारी कमी को पूरी कर देगी. देसी आउटफिट और वेस्टर्न ड्रेस के मुताबिक एक-एक जोड़ी अंगूठियों को अपने साथ रखें और मौके के हिसाब से स्टाइल कर लें.






5. स्टाइलिश क्लच:


हैंडबैग्स तो आप रोज ही कैरी करती हैं. लेकिन खास मौकों के लिए हैंडबैग के बजाय क्लच कैरी करें, इससे आपको लुक में काफी बदलाव नजर आएगा. ये आकर्षक एक्सेसरीज़ आपके लुक में सुंदरता का स्पर्श जोड़ने के साथ-साथ आपकी जरूरी चीजों को ले जाने के लिए भी काम आती हैं. साड़ी, सूट या लहंगे के साथ आप पारंपरिक कढ़ाई वाले क्लच को चुनें, वहीं वेस्टर्न लुक के लिए स्लिंग बैग्स का या फिर लेदर क्लच को अपना सकती हैं.