Met Gala 2024: फैशन की सबसे अनोखी शाम मेट गाला 2024 की शुरुआत हो चुकी है, इसका सभी को बेसब्री से इंतजार था. दुनियाभर से सेलेब्स यहां अपने-अपने स्टाइलिश अंदाज को पेश करने पहुंचते हैं. वहीं, पिछले साल अपना मेट डेब्यू कर सबके होश उड़ाने वाली भारतीय अभिनेत्री आलिया भट्ट ने इस साल भी बाज़ी मारी है. जी हां, आलिया ने इस साल की थीम 'गार्डन ऑफ टाइम' को मेट गाला के रेड कार्पेट मानो जीवंत कर दिया हो. एक्ट्रेस ने मशहूर भारतीय डिजाइनर सब्यासांची मुखर्जी द्वारा तैयार किए गए एक खूबसूरत और भव्य साड़ी को पहनकर यहां उपस्थिती दर्ज कराई, जिसकी हर तरफ चर्चा हो रही है.


 आलिया भट्ट न्यूयॉर्क में अपने दूसरे मेट गाला के लिए पहुंचीं और यहां उन्होंने हाथ से कढ़ाई की गई सब्यसाची साड़ी को भव्य गहनों और खूबसूरत फूलों से सजी 23 फुट की ट्रेन के साथ स्टाइल किया. एक्ट्रेस का यह दूसरा मौका था और इस बार उन्होंने भारतीय जड़ों को अंतर्राष्ट्रीय मंच पर अपनाते हुए सभी को अपनी ओर आकर्षित कर दिया. तो चलिए डीकोड करते हैं आलिया के इस साड़ी को, जो इस वक्त हर किसी की जुबां पर छाया हुआ है.


मेट गाला 2024 में आलिया भट्ट


आलिया इस समय अपने दूसरे मेट गाला में भाग लेने के लिए न्यूयॉर्क में हैं. इस बार, आलिया ने देसी लुक अपनाया, जिसके लिए उन्होंने सब्यसाची की हाथ से कढ़ाई की हुई साड़ी पहनकर टाइमलेस ब्यूटी को दर्शाया. आपको बता दें, कि 'फैशन की सबसे बड़ी रात' यानी मेट गाला में हर साल एक थीम डिसाइड की जाती है और उसी के तहत सेलेब्स अपने आउटफिट्स और लुक को कैरी करते हैं. इससे पहले उन्होंने पिछले साल अपने मेट गाला डेब्यू के लिए मोतियों से बनी एक खूबसूरत बॉलगाउन को चुना था.


मेट गाला 2024 (Met Gala 2024 Alia Bhatt) में आलिया भट्ट का लुक 


आलिया भट्ट Met Red Carpet पर मिंट ग्रीन कलर की साड़ी में वॉक किया, जिसमें फूलों की कढ़ाई की गई है. इसके अलावा इसे रेशम के फ्लॉस, ग्लास बीडिंग और सेमी-प्रीशियस स्टोन्स का इस्तेमाल करके हाथ से कढ़ाई की गई. इस खूबसूरत के साथ एक आकर्षक एलिमेंट जोड़ने के लिए 23 फुट की लंबी ट्रेन को जोड़ा गया. इसी के साथ उन्होंने सभी कैमेराज को अपनी ओर घुमाने पर मजबूर कर दिया. साड़ी के साथ उन्होंने ज्वैलरी भी सब्यासांची मुखर्जी के कलेक्शन से ही पहनी.




सब्यसाची के गहनों को शामिल करते हुए, आलिया ने एक खूबसूरत हेडगियर के साथ अपने लुक को पूरा किया, जिसे उन्होंने अपने कर्ली-मेस्सी अपडू के साथ पेयर किया था. साथ में स्टेटमेंट ईयरिंग्स और उंगलियों में रत्नों से जड़ी अंगूठियों को पहनकर अपने लुक को पूरा किया. आलिया के इस खूबसूरत साड़ी को तैयार करने में काफी मेहनत की गई है, जो इसे और भी खास बनाता है. साथ में न्यूड ग्लोइंग मेकअप में आलिया सभी सेलेब्स के बीच छा गईं.


रिपोर्ट्स की मानें तो, यह खूबसूरत हैंडक्राफ्टेड साड़ी 1965 घंटों का समय लेकर तैयार हुई और इसे बनाने के लिए 163 कारीगरों की टीम जुटी. जब मीडिया ने उनसे साड़ी पहनने का कारण पूछा, तो एक्ट्रेस ने जवाब दिया, 'मैंने जा इस साल की थीम  'गार्डन ऑफ टाइम' के बारे में सुना, तो मुझे लगा कि आउटफिट भी टाइमलेस होना चाहिए और साड़ी से ज्यादा टाइमलेस कुछ नहीं होता.'




आलिया भट मेट गाला 2024 का लुक बेहद जादुई है, जो 'गार्डन ऑफ टाइम' ड्रेस कोड का सबसे अच्छा प्रतीक है. साथ ही थीम के साथ पूरी तरह से फिट बैठ रहा है. रफल्स, टैसल्स और सेक्विन और रत्नों से जड़ी से साड़ी किसी कहानी से कम नहीं दिख रही है और आलिया इसे पहनकर किसी जंगल की परी जैसी नजर आ रही हैं.