Milk Powder Face Pack: गर्मियों का मौसम आ चुका है.सूरज की तेज रोशनी, गर्म-गर्म हवा के थपेड़ जब चेहरे पर पड़ती है तो स्किन का डैमेज होना लाजमी है. इससे टैनिंग होने लगती है. सन बर्न हो जाता है. रैशेज की समस्या हो जाती है.कुल मिलाकर कहें तो गर्मियों में चेहरे की रौनक खत्म हो जाती है, इससे त्वचा देखने में बिल्कुल डल और फीकी नजर आती है. चेहरे की सुंदरता बिगड़ ना जाए इसके लिए आप मिल्क पाउडर का इस्तेमाल करके इसे सुरक्षित रख सकते हैं. ये टैनिंग सहित त्वचा की समस्याओं को छूमंतर कर सकता है. जानते हैं मिल्क पाउडर का इस्तेमाल त्वचा के लिए किस तरह से किया जा सकता है.


इन तरीकों से करें त्वचा के लिए मिल्क पाउडर का इस्तेमाल


कॉफी और मिल्क पाउडर- आप मिल्क पाउडर और कॉफी से फेस पैक बना सकते हैं. इसके लिए तकरीबन आधा चम्मच कॉफी पाउडर लीजिए और एक से डेढ़ चम्मच मिल्क पाउडर लीजिए आप इसमें थोड़ा सा पानी मिलाकर मिक्स कीजिए. आप चाहे तो इसमें नारियल का तेल भी डाल दें. इससे मिक्सचर बहुत ही स्मूद बनेगा. इस पैक को चेहरे पर लगाएं और अच्छे से स्किन की मसाज करें तकरीबन 5 से 7 मिनट तक चेहरे की मसाज करने के बाद फेस वॉश कर ले. ऐसा करने से ब्लड सरकुलेशन बढ़ता है और आपकी त्वचा स्मूथ और ग्लोइंग बनती है.मिल्क पाउडर हर तरह की त्वचा के लिए परफेक्ट होता है फिर चाहे आपकी त्वचा ऑयली हो या ड्राई या मिक्स हो


दही और मिल्क पाउडर-मिल्क पाउडर के साथ दही को मिक्स करके भी फेस पैक बना सकते हैं. यह एक बेहतरीन टैन रिमूवल फेस पैक बनेगा. इसे चेहरे पर 15 से 20 मिनट तक लगा रहने दें. इसके बाद सादे पानी से चेहरा धो लें. इससे टैनिंग की समस्या तो दूर होगी ही बेजान और डल स्किन की समस्या भी काफी हद तक दूर हो जाएगी.


बेसन और मिल्क पाउडर- बेसन तो एक बढ़िया नेचुरल इंग्रेडिएंट्स है जिसका इस्तेमाल चेहरे को चमकदार बनाने के लिए किया जाता रहा है. आप बेसन के साथ एक चम्मच मिल्क पाउडर मिलाकर, हल्दी, गुलाबजल मिलाकर फेस पैक बना लें. अच्छे रिजल्ट के लिए इसमें एक टुकड़ा नींबू का रस भी डालें. मिश्रण को अच्छे से चेहरे पर लगाएं . जब यह मिश्रण सूख जाए तो अपना फेस वॉश कर लें. यह फेस पैक खास कर ऑइली स्किन की समस्या वालों के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है.


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.


ये भी पढ़ें: महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट को कहें अलविदा, चेहरे पर लगाएं इन 5 सब्जियों के छिलके, कई स्किन प्रॉब्लम्स से मिलेगा छुटकारा