शरीर को ठंड से बचाने के लिए लोग कई तरह के उपाय करते हैं. कड़ाके की ठंड से बचने के लिए लोग स्वेटर, आग, हीटर आदि चीजों का सहारा लेते हैं. सर्दियों के मौसम में मफलर पहनने का ट्रेंड बढ़ जाता है. बदलते वक्त के साथ महिलाएं भी अब ड्रेस के साथ लंबे मफलर कैरी करती हैं. लेकिन, क्या आप मफलर पहनने का सही तरीका जानते हैं? अगर नहीं, तो आज इस लेख के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि आप मफलर कैसे पहने और इसे जैकेट, ब्लेजर और स्वेटर के ऊपर किस तरह से बांधना चाहिए.


आपने अक्सर ये देखा होगा कुछ लोग ठंड के मौसम में मफलर को या तो गले में बांध लेते हैं या फिर सर पर लपेट देते हैं. यदि आप मफलर को टाइट करके सर पर बांधते हैं तो इससे आपको सर दर्द की समस्या हो सकती है. मफलर को टाइट बांधने से ब्लड सरकुलेशन प्रभावित होता है जिससे सर दर्द की समस्या हो सकती है. गले पर भी जब आप मफलर को लपेटे तो ध्यान दें कि यह ज्यादा टाइट न हो. कई बार लोग लंबे मफलर को गले में तीन-चार बार लपेट लेते हैं जिसके चलते उन्हें कई बार असहज महसूस होता है. ध्यान दें मफलर को कभी भी नाक के आगे ना बांधे.  ऐसा इसलिए क्योंकि इससे सांस लेने में तकलीफ होती है और व्यक्ति को घबराहट या बेचैनी हो सकती है.


मफलर से ऐसे बढ़ाएं अपना लुक


जैकेट के साथ इस तरह पहने 


अगर आप मफलर को जैकेट के साथ कैरी कर रहे हैं तो इसे गले में लटका लें. ध्यान रखें मफलर के दोनों सिरे बराबर लटके हुए होने चाहिए। इस बात का भी ख्याल रखें कि मफलर की लेंथ जैकेट की लेंथ से बड़ी ना हो. इससे आपका लुक और उभर कर आएगा.


स्वेटर्स


 स्वेटर के ऊपर मफलर पहन रहे हैं तो इसे कभी भी खोलकर न पहने। ऐसा करने से आपका लुक बिगाड़ जाता है. स्वेटर के साथ मफलर का लुक तब अच्छा आता है जब आप इसे दोहरा करके अपनी गर्दन के दोनों तरफ डालें। ऐसा करने से आपको गर्माहट तुरंत मिलेगी और आपका स्टाइल भी बना रहेगा।


स्वेट शर्ट


अगर आप स्वेट शर्ट के साथ मफलर को कैरी कर रहे हैं तो इसे न तो अधिक लंबा रखें और न ही दोहरा लपेटकर पहने। अपने लुक को अच्छा करने के लिए मफलर को दोहरा करके अपनी गर्दन के दोनों तरफ डालें और खुले छोर वाले एक हिस्से को दूसरी तरफ गर्दन के पीछे की ओर डालें।


ब्लेजर 


अगर आप किसी ब्लेजर के ऊपर मफलर को डाल रहे हैं तो इसमें मफलर को अपनी गर्दन के ऊपर डालें और दोनों शिरो को लटकते रहने दें.यानी इसमें आपको मफलर को लपेटना नहीं है और न ही गर्दन के पीछे हिस्से की तरफ से डालना है.


यह भी पढ़े:


Glamrous Looks: Nora Fatehi अपने हर लुक से ढाती हैं कहर, इनकी खूबसूरती के साथ साथ ग्लैमरस अवतार के भी दीवाने हैं फैंस