Spectacle Marks:आज के दौर में लोगों का स्क्रीन टाइम इतना ज्यादा बढ़ गया है कि, क्या बच्चे, क्या जवान और क्या बूढ़े, सभी चश्मा लगाए नजर आते हैं. वहीं लगातार चश्मा लगाने के कारण चश्मे का नोट स्टैंड जहां पर रुकता है वहीं पर निशान पड़ जाता है, जो चेहरे को एक खराब लुक दे सकता है. ऐसे में हम आपको कुछ घरेलू टिप्स बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप चश्मा पहनने के कारण नाक पर बनने वाले निशान को हटा सकते हैं आइए जानते हैं इसके बारे में


बादाम का तेल-चश्मे से होने वाले दाग को हटाने के लिए आप बादाम का तेल भी लगा सकते हैं अगर आप रात को सोते वक्त यह तेल दांत पर लगाएं तो आपको फायदा मिल सकता है.


खीरा-अक्सर आपने देखा होगा कि डार्क सर्किल के लिए लोग खीरे का इस्तेमाल करते हैं ठीक उसी प्रकार चश्मे का दाग हटाने के लिए भी आप ताजा खीरा का स्लाइस काटने और कुछ देर उसे फ्रिज में ठंडा करें अब इन्हें बाहर निकालें और दाग वाली जगह पर रखें कुछ दिन ऐसा ही करें देखते ही देखते दाग धीरे धीरे गायब हो जाएगा.


एलोवेरा -चश्मे का दाग हटाने के लिए एलोवेरा भी मददगार हो सकता है. इस का जेल आप धब्बे पर लगाएं और कुछ घंटों के लिए छोड़ दें. ऐसा रोजाना कीजिए आपको जल्द ही फायदा नजर आएगा. हालांकि रात को लगाकर सो जाने से आपको बहुत जल्दी रिजल्ट देखने को मिल सकता है 


आलू का रस-आलू का रस भी दाग हटाने के लिए फायदेमंद है आप कच्चे आलू को पीसकर उसका रस निकाल लें और इसे दाग वाली जगह पर अप्लाई करें. आलू में ब्लीचिंग का प्रभाव पाया जाता है जिसके कारण यह नाक पर चश्मे के कारण बने हुए निशान को हटा सकता है.


शहद- शहद में एंटीऑक्सीडेंट और एंटीसेप्टिक गुण होते हैं इस वजह से यह त्वचा पर पड़ने वाले निशान और दाग को दूर कर सकता है. शहद को रोजाना दाग वाली जगह पर लगाकर मसाज करें, फायदा मिलना मुमकिन है.


नींबू -नींबू का रस भी दाग हटाने में मददगार हो सकता है. नींबू के रस को थोड़ा पानी में मिला लें और इसे कॉटन की मदद से दाग वाली जगह पर लगाएं कुछ देर के बाद ठंडे पानी से धो लें. ऐसा रोज करने से दाग धीरे-धीरे खत्म हो जाएगा


संतरे के छिलके-संतरे के छिलके को पीसकर इसमें दूध मिला लें और निशान वाली जगह पर हल्के हाथों से मालिश करें. एंटीसेप्टिक और हीलिंग गुणों के कारण नाक पर पड़ने वाले दाग को यह ठीक कर सकता है.


टमाटर-टमाटर में एक्सफोलिएशन का गुण पाया जाता है, जो डेड स्किन को निकालने का काम करता है. टमाटर का पेस्ट बनाकर भी आप चश्मे के कारण बने हुए निशान पर लगा सकते हैं कुछ दिन में आपको परिणाम नजर आने लगेगा.


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.



ये भी पढ़ें: रूम हीटर के इस्तेमाल से छिन सकती है आपकी सांसे..हो सकते हैं ये 5 बड़े नुकसान