Alum Coconut Oil For Hair: फिटकरी और नारियल तेल दोनों का कॉम्बिनेशन थोड़ा अजीब जरूर है लेकिन यह दोनों चीज काफी कमाल की है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिटकरी में एक्टिव कपाउंड होती है जो बैक्टीरिया और फंगल इंफेक्शन को कम करती है. नारियल तेल में एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण होते हैं. जिससे यह बालों को नरिश करने का काम करती है. साथ ही यह बालों के अंदर यानी स्कैल्प को मॉइस्चराइजर का काम भी करती है. जब भी आप इन दोनों को मिला कर बालों में इस्तेमाल करते हैं तो यह बालों की आधी प्रॉब्लम कम कर देती है. यह सफेद बालों की समस्या एक हद तक कम करने में कारगर है.


सफेद बालों को काला करते हैं


आजकल बच्चे हो या जवान सफेद बालों की प्रॉब्लम आम है. ऐसे में आप एक काम कर सकते हैं. सफेद बाल को काला करने के लिए सबसे पहले फिटकरी और नारियल तेल लीजिए और दोनों को साथ में मिला लीजिए. बालों में कोलेजन को बूस्ट करने और बालों को काला करने में काफी हेल्प करता है. नारियल तेल बाल के कलर को मेंटेन करने में भी हेल्प करता है. जब आप इन दोनों को मिलाकर लगाते हैं तो इससे बाले काले रहते हैं. 


डैंड्रफ की प्रॉब्लम गायब
फिटकरी और नारियल तेल साथ में लगाने से डैंड्रफ की प्रॉब्लम खत्म हो जाती है. ये दोनों की एंटी बैक्टीरियल होने के साथ-साथ एंटी फंगल भी है. यह स्कैल्प को साफ करने के साथ-साथ डैंड्रफ भी कम करता है. 


बालों में कैसे इस्तेमाल करें फिटकरी और नारियल तेल


सबसे पहले नारियल तेल को गर्म कर लें. अब इसमें फिटकरी पीस कर मिला लें. उसके बाद हल्का सा गर्म कर लें. दोनों दो तब तक गर्म करें. जब तक तेल का रंग न बदल जाए. तेल के रंग बदलने के बाद इसे ठंडा कर लें फिर से बालों में लगाएं. 


ये भी पढ़ें: Beauty Care Tips: स्किन क्योर नहीं करते फेस मास्क, फिर क्यों दी जाती है इन्हें लगाने की सलाह?