Bakrid 2022 Look: अगर आप भी लास्ट मोमेंट पर कन्फ्यूजन में हैं कि कैसे बकरीद (Bakrid 2022) के मौके पर खुद को तैयार करें तो टेंशन नहीं लीजिए. हम आपको कुछ सेलिब्रिटीज के लुक से आपको वाकिफ कराने वाले हैं, जिनके लुक को अपना कर आप इस खास मौके पर बेहद ही खूबसूरत नजर आएंगी. तो आइए जानते हैं कौन कौन से बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के लुक को अप बड़े ही आसानी से अपना सकती हैं.


सोहा का व्हाइट लुक
सोहा अली खान के इस लुक को आप बड़े ही आसानी से इस बकरीद के खास मौके पर अपना सकती हैं. इसके लिए उन्हीं की तरह व्हाइट कलर का प्लाजो सूट आप पर बहुत जचेगा. इसके साथ आप बिलकुल लाइट मेकअप कर सकती हैं. साथ ही हेयरस्टाइल के लिए सोहा की तरह साइड पार्टीशन कर हेयर डू कर सकती हैं. वहीं, ट्रेडशनिल लुक के लिए ज्वलैरी में आप एक हाथ में गोल्डन रंग की कंगन और कानों में हैवी ईयररिंग को कैरी कर सकती है. 






 


गौहर खान 
अगर आपने शरारा ड्रेस खरीद लिया है तो आप गौहर खान के इस लुक को ट्राई कर सकती हैं. वैसे गौहर ने येलो और ग्रीन कलर के शरारा के साथ येलो कलर का ही हैवी दुपट्टा कैरी किया है. वहीं ज्वैलरी में उन्होंने गले में गोल्डन पेंडेंट वाला नेकपीस और गोल्डन कलर का झुमका पहना है. उनका पूरा लुक बेहद ही खूबसूरत और एलीगेंट लग रहा है. आप भी उनके इस लुक को बड़े ही आसानी फॉलो कर सकती हैं.






हिना खान 
अगर आप फयूजन लुक चाहती हैं तो हिना खान का ये लुक बिल्कुल ही परफेक्ट है. हिना ने जरी का काम किया हुआ क्रॉप टॉप के साथ प्लेन शरारा और फुल लेंथ का हैवी काम किसा हुबा श्रग पहना है. वहीं गले में उन्होंने व्हाइट कलर की चौकर पहनी है और हेयर डू(Hair Do) में उन्होंने बीच मांग कर लोअर पोनी से अपने लुक को पूरा किया है. 






 


ये भी पढ़ें-


Annoyed With Your Partner: क्या आप भी पार्टनर की इन बातों से हो जाते हैं इरिटेट, जानें रिश्ते में इरिटेशन की वजह


Anshula Kapoor Transformation: अर्जुन कपूर के बाद उनकी बहन बनी वेट लॉस की बेस्ट एग्जांपल, आप भी अपना सकते हैं पतले होने की ये टिप्स