भारतीय महिलाओं ने साड़ी को दुनियाभर में अपनी एक अलग पहचान के तौर पर स्थापित किया है. सैंकड़ों सालों से हमारी महिलाओं के सौंदर्य में चार चांद लगा रहा यह परिधान, अब आधी शक्ति के सशक्तिकरण का भी प्रतीक बनती जा रही है. यही कारण है कि देश की कई सेलीब्रिटीज़ तमाम वेस्टर्न आउटफिट्स के बीच जब-जब साड़ी में नज़र आती हैं, तब-तब ना सिर्फ ज़्यादा खूबसूरत दिखती हैं, बल्कि उनकी मजबूत पर्सनालिटी भी सामने आती है. कई अभिनेत्रियों ने बीते कुछ समय में साड़ी को अलग-अलग एसेसरी के साथ कैरी कर इस पारंपरिक परिधान में नई जान फूंकने का काम किया है. 


साड़ी को दिया मॉडर्न ट्विस्ट:


इन्हीं में एक हैं तापसी पन्नू. पन्नू ने हाल ही में साड़ी और ओवरकोट कॉम्बिनेशन पहने एक फोटोशूट कर अपनी तस्वीरें साझा कीं हैं. उन्होंने पोस्ट को कैप्शन दिया, "उम्मीद है कि साड़ी के साथ यह रोमांस कभी खत्म नहीं होगा."तापसी की इस वंडरफुल साड़ी को अमनदीप कौर ने स्टाइल किया है. पन्नू ने रॉ मैंगो की सिल्क साड़ी को अलेक्जेंडर मैक्वीन के ओवरकोट और हाई-वेस्ट पैंट के साथ पहनकर इसे देसी और मॉडर्न फैशन का शानदार कॉम्बिनेशन बताया. डंकी एक्ट्रेस ने ड्रेस को जिमी चू के ब्लैक पंप्स, स्टेटमेंट सिल्वर ईयर कफ और डायमंड रिंग्स से अपने लुक को इनहैंस किया. ब्रैड्स और सिल्वर धागों से सजी उनकी सेंटर-पार्टेड स्लीक हेयरस्टाइल ने भी उनके लुक को और खूबसूरत बनाया.






इस बीच, तमन्ना भाटिया ने मसाबा गुप्ता द्वारा डिजाइन की गई हरे रंग की प्री-ड्रेप्ड जॉर्जेट साड़ी और बस्टियर ब्लाउज कैरी कर सोशल मीडिया का तापमान बढ़ा दिया.   'ट्राइकोन ड्रेप्ड साड़ी' नाम की इस साड़ी को तमन्ना ने अपनी फिल्म अरनमनई 4 का प्रचार करते हुए कैरी किया. इस साड़ी की कीमत करीब ₹75,000 रुपए बताई जा रही है. इस साड़ी में डार्क ग्रीन कलर के ड्रेप को सोने की डोरी और सेक्विन वर्क के साथ, पल्लू को ट्राइकोन कढ़ाई से सजाया गया है. साथ ही सिल्क बस्टियर ब्लाउज़ में ज़रदोज़ी कढ़ाई और चौकोर नेकलाइन इसे अलग लुक देती है. तमन्ना ने अपने लुक को इसे गोल्डन  झुमके और मैचिंग स्ट्रैपी पंप, स्लीक-बैक लो बन और न्यूड मेकअप के साथ पूरा किया.






इससे पहले, शिल्पा शेट्टी कुंद्रा ने 431-88 की प्री-ड्रेप्ड साटन साड़ी पहनकर कैनवास पर जलवा बिखेरा था. उन्होंने न्यूट्रल लुक को शैची फाइन ज्वैलरी के साथ जोड़ा, जिसमें जाम्बियन पन्ना और मैचिंग इयररिंग्स के साथ एक माइक्रो-मोज़ेक क्लासिक गुलाब पेंडेंट शामिल था. उनके विंटेज बीडेड बैग ने उनके सॉफ्ट ड्यूई मेकअप के साथ लुक को पूरा किया.






हाल ही में भूमि पेडनेकर ने भी अपनी साड़ी के साथ एक्सपेरिमेंट करते हुए पल्लू की जगह कंधे पर मोतियों की माला पहनी हुई थी. उनके लिए यह लुक निखिल थम्पी ने डिज़ाइन किया था, जिसे कंप्लीट  करने के लिए आइवरी क्रिएशन को मैचिंग स्ट्रेट फिट पैंट और एक पर्ल नेकलेस की मदद से पूरा किया गया.






इस फेहरिस्त में आखिरी लेकिन बेहद खास एक्ट्रेस की बात करें तो  श्रद्धा कपूर ने मुंबई में जियो वर्ल्ड प्लाजा के उद्घाटन समारोह में एक अनोखे स्टाइल वाले आउटफिट कैरी कर शानदार प्रजेंस दर्ज कराई. लाल बनारसी साड़ी के साथ श्रद्धा ने एक ब्लैक एंबेलिश क्रॉप्ड ब्लेज़र के साथ कैरी कर इसे मॉडर्न टच दिया. उनका बोल्ड मेकअप और वेवी हेयरस्टाइल उनके लुक में चार चांद लगा रहा था.






तो आप भी इन एक्ट्रेसेज के लुक से खुद के लिए एक बेहतरीन लुक स्टाइल करें.