White Kurti Easy Styling: सफेद रंग को पवित्रता का रंग माना जाता है और लड़कियों को यह रंग बहुत पसंद भी होता है. पिछले कुछ सालों में सफेद रंग को लेकर महिलाओं में काफी क्रेज बढ़ा है और वह आज कल व्हाइट कुर्ती को कैजुअल्स में पहनना बहुत पसंद करती हैं. इसे ऑफिस से लेकर कॉलेज तक हर जगह आसानी से पहना जा सकता है. बस इसे ठीक से स्टाइलिंग करने की जरूरत है. तो चलिए जानते हैं व्हाइट कुर्ती के अलग-अलग स्टाइल के बारे में-


वाइड लेग पैंट के साथ पहनें वाइट कुर्ती
अगर आप वाइट कुर्ता पहनना चाहती हैं तो इसके साथ आप एथनिक मोनोक्रोमेटिक लुक क्रिएट कर सकती हैं. ऐसा करने के लिए आप शॉर्ट कुर्ती के साथ मैचिंग वाइट लेग पैंट पहनने. इसके साथ आप चाहें तो दुपट्टा कैरी कर सकती हैं. अगर आप दुपट्टा नहीं कैरी करना चाहती तो इसे इगनोर भी कर सकती है और केवल कुर्ती और मैचिंग वाइट लेग पैंट पहनें. चाहें तो लुक और खास बनाने के लिए ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी पहनें.


ब्यूटीफुल दुपट्टे के साथ क्रिएट करें खास लुक
अगर आप अपने लुक को खास बनाना चाहती हैं तो सिंपल वाइट कुर्ती पर मैचिंग लेगिंग पहने. इसके साथ एक हैवी दुपट्टा कैरी करें. यह लुक आपको एलिगेंस और ग्रेस दोनों ही देगा. कोशिश करें यह दुपट्टा बनारसी हो तो बहुत बेहतर होगा. आप चाहें तो इसे पार्टी में भी ट्राई कर सकती हैं.


जींस और व्हाइट कुर्ती का कॉम्बिनेशन लगता है कमाल
ऑफिस या कॉलेज जाने के लिए आप जींस और व्हाइट कुर्ती का कॉम्बिनेशन इस्तेमाल कर सकती हैं. यह आपको कैजुअल के साथ-साथ ब्यूटीफुल लुक देगा. आप चाहें तो मल्टीकलर स्टॉल को भी साथ में कैरी करके अपने लुक को और कमाल का कर सकती हैं. ध्यान रखें की जिन्स अगर लाइट ब्लू हो तो यह और भी अच्छा है. 


ये भी पढ़ें-


Olive Benefits for Skin Tan Removing: सन टैनिंग से त्वचा पड़ गई है काली, ऑलिव ऑयल से ऐसे करें ठीक


Skincare: आंखों के नीचे पड़ गए हैं डार्क सर्कल्स तो इन उपायों से पाएं छुटकारा