Independence Day Fashion: आज पूरा देश आजादी के जश्न में डूबा हुआ है. हर कोई अलग अंदाज में आजादी के 75 साल सेलिब्रेट कर रहा है. स्वतंत्रता दिवस (Independence Day 2022) को खास बनाने लोग अलग-अलग टिप्स भी अपना रहे हैं. कई लोग हर दिन से अलग खुद को आकर्षक बनाने में जुटे हैं.

 

ऐसे में अगर आप भी किसी कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे हैं और समझ नहीं आ रहा है कि क्या पहनकर जाएं, जिससे हर कोई आपसे इंप्रेस हो जाए तो यहां हम आपको बता रहे हैं कुछ फैशन टिप्स (Fashion Tips). जो आपको न सिर्फ स्टाइलिश बनाएंगे बल्कि अलग लुक भी देंगे..

 

तिरंगे का आउटफिट देगा अलग लुक

अगर आप किसी कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे हैं तो आप तिरंगे के तीन रंगों से मिलता-जुलता आउटफिट कैरी कर सकते हैं. अगर आपके पास ऐसे कपड़े नहीं हैं तो कोई बात नहीं आप तिरंगे के किसी एक रंग को अपने आउटफिट के साथ कैरी कर सकते हैं. जैसे- लड़के केसरिया, सफेद या हरे रंग का कुर्ता-पैजामा पहन सकते हैं. वे अलग से स्टॉल भी कैरी कर सकते हैं. वहीं लड़कियां ऑफ व्हाइट मोटे बॉर्डर की साड़ी, केसरिया या हरे दुपट्टे के साथ कुर्ता या फिर नीले जोधपुरी स्टाइल दुपट्टे के साथ सफेद कुर्ता मैच करा सकती हैं. यह आपको काफी अलग लुक देगा. 

 

परंपरागत भारतीय परिधान, देगा अलग पहचान

आजादी का दिन देशभक्ति (Patriotism) से ओतप्रोत होता है. यह एक ऐसा अवसर होता है, जब हम अपनी संस्कति और परंपराओं पर गर्व करते हैं. ऐसे में इस दिन कोई परंपरागत भारतीय परिधान पहनकर आप खुद को स्टाइलिश और डिफरेंट लुक दे सकते हैं. लड़के कुर्ता पैजामा या कुर्ता जींस कैरी कर सकते हैं। जबकि लड़कियां साड़ी, सूट जैसे कपड़े पहनकर कार्यक्रम में शामिल हो सकती हैं.

 

हेयरस्टाइल हो जरा हटके

स्वतंत्रता दिवस पर अगर आप ट्रेडिशनल आउटफिट पहनकर कहीं जा रहे हैं तो आपकी हेयरस्टाइल भी उसी के मुताबिक रहेगी तो लुक खास होगा. लड़के अच्छा हेयरकट और शेव करा सकते हैं. वहीं, लड़कियां बालों में बन या जूड़ा बना सकती हैं.  फ्रेंच चोटी के साथ आउटफिट कैरी कर सकती हैं. सफेद रंग का गजरा भी बालों को स्टाइलिश लुक दे सकता है. 

 

एक्सेसरीज हो खास तो बन जाएगी बात

अब बात एक्सेसरीज की..अगर किसी कार्यक्रम में जाने के लिए आप तिरंगे के कलर का आउटफिट या ट्रेडिशनल कपड़े नहीं कैरी करना चाहते या ऐसे कपड़े पास में नहीं हैं तो भी आप खुद को स्टाइलिश लुक दे सकते हैं. लड़कियां ऐसी चूड़ियां, कंगन या ज्वेलरी पहन सकती हैं तो तिरंगे के कलर को कैरी करता है. वहीं, लड़के हाथों में तिरंगा हैंडबैंड या ट्राइकलर कैप पहन खास बन सकते हैं.

 

ये भी पढ़ें