How to Apply Conditioner:बालों को सिल्की और सॉफ्ट रखने के लिए ज्यादातर हम कंडीशनर का प्रयोग करते हैं इससे बालों को थोड़ा फायदा पहुंचता है. फ्रिजीनेस खत्म हो जाती है, मार्केट में एक से बढ़कर एक महंगे से महंगे कंडीशनर मौजूद है जो बालों में नमी और बालों को सिल्की बनाते हैं, लेकिन क्या फायदा ऐसे महंगे कंडीशनर का जब आप उसको गलत तरीके से लगा रही हो. इससे फायदा पहुंचने की बजाय नुकसान हो सकता है. अक्सर हम कंडीशनर लगाने में बहुत सारी गलतियां करते हैं और उसके बाद रिजल्ट नहीं आता है तो हम प्रोडक्ट को भला बुरा कहते हैं. आइए जानते हैं कंडीशनर लगाने का सही तरीका क्या है.


ज्यादा मात्रा में कंडीशनर लगाना- ये तो सभी जानते हैं कि कंडीशनर लगाने से बालों को पोषण मिलता है लेकिन आमतौर पर हम ज्यादा फायदा लेने के चक्कर में जरूरत से ज्यादा मात्रा में कंडीशनर ले लेते हैं,ऐसे में ज्यादा कंडीशनर लगाने से बालों में चिपचिपा पान आ जाता है, और धूल मिट्टी चिपकना शुरू हो जाता है,इसलिए बालों के हिसाब से सीमित मात्रा में ही कंडीशनर का इस्तेमाल करें.


जड़ों में ना लगाएं-कई लोगों को लगता है कि जड़ों में कंडीशनर लगाने से अंदर से नमी मिलेगी, लेकिन ये बिल्कुल गलत है कंडीशनर जब भी लगाएं हमें जड़ों में नहीं लगाना चाहिए.बाल के मध्य भाग से लेकर सिरे तक कंडीशनर लगाना चाहिए. कंडीशनर को जड़ों में लगाने से कोई भी फायदा नहीं पहुंचता है.


कितनी देर कंडीशनर लगाएं?


अब सवाल यह है कि कंडीशनर लगाने के बाद कितनी देर तक बालों पर इसे छोड़ देना चाहिए ताकि जितनी नमी और सॉफ्टनेस मिलनी चाहिए मिल जाए. कुछ लोग ऐसे होते हैं जो कंडीशनर लगाने के बाद बाल धोते ही नहीं है और कुछ लोग ऐसे होते हैं जो लगाने के तुरंत बाद ही धो लेते हैं. ऐसा बिल्कुल भी नहीं करें यह दोनों ही तरीका गलत है.


सबसे पहले बालों को अच्छे से धोकर साफ कर ले. बालों से पानी निकलने लगे तो तौलिए से पोछ लें, इसके बाद हथेलियों में कंडीशनर को लेकर अच्छी तरह से मिलाएं.ध्यान रहे बालों पर ज्यादा दबाव ना डालें, क्योंकि गीले बालों को टूटने का डर रहता है. कंडीशनर को 5 से 8 मिनट तक ऐसे ही लगा रहने दें, फिर साफ पानी से बालों को धोकर तौलिए से सुखा लें.


बता दें कि कंडीशनर को बालों में गिरना नहीं है और ना ही इस से मालिश करना है बस आपको हल्के हाथों से अप्लाई करना है. कंडीशनर का टेक्सचर शैंपू से बिल्कुल अलग होता है और इसलिए बाल तब तक धोए जब तक यह कंडीशनर पूरी तरह से बाल से निकल ना जाए.


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


ये भी पढ़ें-


Weight Loss Tips: क्या रात को फल खाना सही है, इन बातों का रखें ख्याल