Compress Face Sheet: अगर आप घर पर ही ज्यादा पैसे खर्च नहीं कर के ग्लो पाना चाहते हैं तो आपके लिए ये आइडिया काम करेगा. जी हां, आज हम आपको घर पर ही होममेड तरीके से स्किन के टेक्सचर के हिसाब से कम्प्रेस फेस शीट के लिए मिक्सचर बनाने का तरीका बताएंगे. बाजार में मिलने वाले फेस शीट मास्क की कीमत लगभग 80 से 150 रुपए तक की होती है. यही आप घर पर इसे तैयार करते हैं तो इसकी कीमत 20 से 30 रुपए तक की होती है. ऐसे में आप भी चाहेंगे कि इतनी कम लागत में घर में ही मौजूद समानों से फेस मास्क के मिक्सचर को तैयार किया जाए.
सबसे पहले आपको कम्प्रेस फेस मास्क शीट के बारे में बतादें कि यह एक टेबलेट की तरह आता है. इसे आप जैसे ही किसी गिले मिक्सचर में डालते हैं वैसे ही यह शीट मास्क का रूप ले लेता है. आइए जानते हैं स्किन टेक्सचर के हिसाब से फेस मास्क के मिक्सचर बनाने के तरीके के बारे में.
ऑयली स्किन के लिए एलोवेरा जेल है अच्छा ऑप्शनइस मिक्सचर के लिए आप एलोवेरा के फ्रेश पत्ते को लेकर साफ कर लें. अब इसका जेल निकाल कर मिक्सी में ब्लेंड कर लें. अब इसमें थोड़ा गुलाब जल मिला दें और कम्प्रेस शीट मास्क टैबलेट को इसमें डाल दें. जब यह अच्छे से मिक्सचर को सोख लें और फेस शीट का रूप ले लें तो इसे चेहरे पर 20 मिनट के लिए लगा लें.
ड्राई स्किन के लिए हनी है बेस्टजिन लोगों की स्किन ड्राई है तो दो चम्म्च शहद में एक चम्म्च एलोवेरा जेल मिला लें. अब इसमें कम्प्रेस शीट टैबलेट को डाल दें और 20 मिनट के लिए चेहरे पर लगा लें.
गुलाब जल और ग्लिसरीन गुलाब जल में ग्लिसरीन मिला लें और इसमें कम्प्रेस शीट मास्क टैबलेट डाल दें. जब यह मिक्सचर को सोख लें तो इसे चेहरे पर 20 मिनट के लिए लगा लें.
कोकोनट वॉटरकोकोनट वॉटर में 1 चम्मच एलोवेरा जेल मिला लें और इसमें कम्प्रेस शीट मास्क टेबलेट डाल दें जब यह सोख लें तो फेस पर लगा लें.
ये भी पढ़ें-