अनंत अंबानी की मंगेतर राधिका मर्चेंट की शानदार तस्वीरों से सोशल मीडिया भरा पड़ा है. उन्होंने तीन दिवसीय प्री-वेडिंग फंक्शन्स में पहले दिन से लेकर आखिरी दिन तक ऐसे बेहतरी लुक्स कैरी किए, जिन्हें देखकर ऐसा लगा मानों यह कोई शादी समारोह नहीं बल्कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर का फैशन शो है. उन्होंने कलरफुल लहंगे और आधुनिक ट्विस्ट वाली आकर्षक साड़ियों से लेकर स्टाइलिश गाउन में नजर आईं. सोने, चांदी और हीरे मोतियों के अलावा अब उनकी एक और तस्वीर सामने आई है, जिसमें वह व्हाइट क्रिस्टल यानी स्वारोवस्की से सजे स्टील ब्लू कलर का लहंगे में दिखाई दे रही हैं. 


राधिका अपने सहज और यूनीक फैशन के लिए जानी जाती है और उनकी ये लेटेस्ट तस्वीर इस बात की गवाह है. स्वारोवस्की के बारीक लहंगे में सजी राधिका इस लहंगे को एक मॉडर्न ट्विस्ट दिया है, जो एक बार फिर स्टाइल स्टेटमेंट बनता नजर आ रहा है. वहीं, आउटफिट के साथ उन्होंने एक्सेसरीज़ को भी काफी बेहतरीन तरीके से स्टाइल किया है.फैशन लवर्स के लिए राधिका वाकई में एक इंस्पिरेशन बनती जा रही हैं. तीन दिवसीय प्री-वेडिंग फंक्शन के तीसरे दिन के लिए राधिका ने मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा द्वारा डिज़ाइन किये गए इस स्टील ब्लू लहंगा को पहनकर सभी को चौंका दिया. 






लहंगे की खासियत


इस लहंगे को खास बनाने वाली बात यह थी कि इसे सोने और चांदी के फूलों और स्वारोवस्की क्रिस्टल से सजाया गया था. डायमंड कटवर्क ब्लाउज को बनाने में 5700 घंटे से अधिक का समय लगा. इसके अलावा 300,000 से अधिक ग्लोबल लेवल से लाए गए क्रिस्टल का इसमें इस्तेमाल किया गया, जो कला, समय और सुंदरता का एक अनूठा मिश्रण नजर आ रहा है.