Bollywood Couple Attire: शादी हो या पार्टी.. बी टाउन की फैशनिस्टा हमें कपल गोल देने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते. शादियों का सीजन नजदीक है, ऐसे में अगर आप अपने ट्रेडिशनल अटायर को लेकर कंफ्यूज हो रहे हैं तो यह खबर खास आपके लिए है. आज हम आपको बॉलीवुड की उन खूबसूरत तो जोड़ियों के ट्रेडिशनल लुक्स से रूबरू कराने जा रहे हैं जिन्हें देखकर आप फैशन इंस्पिरेशन लेते हैं.

 

बॉलीवुड की खूबसूरत जोड़ियां भले ही कई मामलों में एक-दूसरे से बिल्कुल अलग हैं लेकिन जब बात देसी लुक की आती है तो यह एक दूसरे को बखूबी कॉम्प्लीमेंट करते हैं. तो चलिए नजर डालते हैं दीपिका रणबीर से लेकर अनुष्का विराट तक के ट्रेडिशनल लुक्स पर.

 

Ranveer Singh-Deepika Padukone



वह कपल्स जो अपनी हर चीज में बिल्कुल एक जैसे हैं, आउटफिट्स की पसंद में भी, उनके लिए दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह से बेहतर इंस्पिरेशन और कोई नहीं हो सकता. अब रणबीर और दीपिका की इस तस्वीर पर ही नजर डाल लीजिए. क्रीम कलर के बेहद खूबसूरत सूट में लाल रंग की चूड़ियां पहने हुए दीपिका बेहद खूबसूरत लग रही हैं. वहीं अपनी लेडी लव को कंपलीमेंट करने के लिए रणवीर ने व्हाइट कुर्ते पर फ्लोरल प्रिंट जैकेट पहन रखा है.


 


Alia Bhatt-Ranbir Kapoor



अगर किसी भी पार्टी फंक्शन में आप अपने लुक को सिंपल और अट्रैक्टिव बनाना चाहते हैं तो आलिया भट्ट और रणबीर कपूर आपको बेस्ट इंस्पिरेशन दे सकते हैं. इस तस्वीर में आलिया ने एक सिंपल लेकिन बहुत ही एलिगेंट पर्पल कलर का लहंगा पहने हुए नजर आ रही हैं जिसमें पोल्का डॉट प्रिंट और प्लंगिंग नेकलाइन है. वहीं रणबीर ब्लैक ब्रोकेड कुर्ता और पायजामा में अलिया को  पूरी तरह से कॉम्प्लीमेंट कर रहे हैं.


 

Kareena Kapoor-Saif Ali Khan 





वैसे तो सैफ और बेबो की पर्सनालिटी बिल्कुल अलग है लेकिन जब बात ट्रेडिशनल आउटफिट्स की आती है तो करीना और सैफ की जोड़ी सबसे खूबसूरत और हटकर नजर आती है. करीना कपूर खान और सैफ अली खान की तस्वीर पर नजर डालिए. करीना ने जहां लाइट पिंक कलर की एंब्रायडर्ड साड़ी पहन रखी है वहीं अपनी लेडी लव को कंपलीमेंट करने के लिए सैफ ने शार्ट लाइट पिंक कुर्ता और ऊपर से वाइट जैकेट पहना हुआ है.

 


Anushka Sharma-Virat Kohli 



विराट और अनुष्का दोनों ही अपने लुक को सिंपल और स्टाइलिश रखने के लिए जाने जाते हैं. अनुष्का की कलरफुल पर्सनालिटी है और वो अलग-अलग रंगों के साथ खेलना पसंद करती हैं, वहीं विराट सिम्पलिसिटी में ज्यादा भरोसा करते हैं और इसीलिए वो मोनोटोनस कलर शेड्स को ज्यादा पसंद करते हैं. विराट और अनुष्का की इस तस्वीर पर ही नजर डाल लीजिये. अनुष्का ने जहां पार्टी के लिए सब्यसाची का कलरफुल लहंगा चुना है तो वहीं विराट ने सफेद शर्ट पैंट और जैकेट के साथ अपने लुक को सिंपल रखा है.