Baking Soda For Skin: स्किन पर दाग धब्बे हो जाए तो चेहरे की खूबसूरती में दाग लग जाती है. ऐसे में महिलाएं इसे दूर करने के लिए तमाम तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करती हैं,लेकिन कुछ ब्यूटी प्रोडक्ट महंगी और बेहतर क्वालिटी की होने के बावजूद आप को नुकसान पहुंचा सकती है. ऐसे में स्किन को बेहतर बनाने के लिए आप बेकिंग सोडा का भी इस्तेमाल कर सकती हैं. बेकिंग सोडा और नींबू का इस्तेमाल करने से आपकी स्किन खूबसूरत होती है बल्कि दाग धब्बे की समस्या दूर हो जाती है..आइए जानते हैं इसे कैसे इस्तेमाल करना चाहिए


नारियल तेल नींबू और बेकिंग सोडा-नारियल तेल में नींबू का रस और बेकिंग सोडा साथ में मिलाकर इस्तेमाल करते हैं तो चेहरे के दाग धब्बे साफ करने में मदद मिल सकती है. इसके लिए आप एक बाउल में एक चम्मच नारियल का तेल लीजिए इसमें चार से पांच बूंद नींबू का रस और आधा चम्मच से भी कम बेकिंग सोडा लीजिए. अच्छी तरह से इसे मिक्स कीजिए और चेहरे पर लगाइए. इससे चेहरे की 5 मिनट मसाज करें. चेहरे पर से 10 मिनट तक लगा छोड़ दे और फिर उसके बाद वॉश कर ले.


दूध और बेकिंग सोडा-बेकिंग सोडा और दूध से आप त्वचा की डीप क्लींजिंग भी कर सकती हैं. 2 चम्मच दूध में बेकिंग सोडा डालकर गाढ़ा पेस्ट तैयार करना है, इस पेस्ट को डार्क स्पॉट वाले हिस्से पर लगाना है सूखने के लिए फिर से 15 मिनट छोड़ देना है.


संतरे का रस और बेकिंग सोडा-संतरे का रस त्वचा के लिए तो वैसे भी लाभकारी होता है क्योंकि इसमें विटामिन सी भरपूर मात्रा में होती है यह त्वचा में कॉलेजन प्रोटीन को बढ़ावा देता है और दाग धब्बों को हल्का करने में मदद करता है. दूध की तरह ही एक से दो चम्मच संतरे का जूस और बेकिंग सोडा मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें. इसे चेहरे पर लगाकर 15 मिनट के लिए छोड़ दें उसके बाद धो लें इससे आपको बेहतर रिजल्ट  मिलेगा.


नींबू का रस, गुलाब जल औऱ बेकिंग सोडा-स्किन को चमकदार और ग्लोइंग बनाने के लिए बेकिंग सोडा और नींबू के साथ गुलाब जल मिलाकर पेस्ट बना लें इस पेस्ट को स्किन पर लगाकर सूखने दें और इसे ठंडे पानी से धो लें इस तरह सप्ताह में दो बार इस पेस्ट को अप्लाई करें फायदा मिलना मुमकिन है.


बेकिंग सोडा का इस्तेमाल स्किन के लिए जरूरी होता है लेकिन इसे गलत तरीके से इस्तमाल करने से नुक्सान भी हो सकता है अगर आपको स्किन से जुड़ी कोई गंभीर समस्या है तो बेकिंग सोडा लगाने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें


ये भी पढ़ें: क्या आटे के मुकाबले मैदा जल्दी पचता है? न्यूट्रिशनिस्ट ने तोड़े इससे जुड़े कई मिथ, जानें